Advertisment

खरगोन में BJP का दबदबा कायम: सीट बचाने में कामयाब रहे गजेंद्र पटेल, 1 लाख 34 हजार से ज्यादा वोटों से जीते चुनाव

MP Lok Sabha Result 2024: खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र पटेल दूसरी बार सांसद बने हैं। 2019 में भी उन्होंने शानदार जीत दर्ज की है।

author-image
aman sharma
खरगोन में BJP का दबदबा कायम: सीट बचाने में कामयाब रहे गजेंद्र पटेल, 1 लाख 34 हजार से ज्यादा वोटों से जीते चुनाव

MP Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में खरगोन लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल ने जीत हासिल कर ली है। बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल ने कांग्रेस के पोरलाल को 1 लाख 35 हजार 18 वोटों से हराया। इस सीट पर भाजपा की पहले से ही जीत तय मानी जा रही थी। खरगोन सीट पर मध्यप्रदेश के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इस सीट पर कुल 49.43% मतदान हुआ था।

Advertisment

गजेंद्र सिंह पटेल ने दूसरी बार मारी बाजी

गजेंद्र पटेल दूसरी बार सांसद बने हैं. वे 1992 में अभाविप के नगर अध्यक्ष रहे हैं. 1995 वे में संघ के नगर कार्यवाहक रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. गोविंद सुभान मुजाल्दा को 14,27,607 वोटों से हराया था.

कांग्रेस के पोरलाल खरते का नहीं चला जादू

कांग्रेस ने इसबार पोरलाल खरते को मौका दिया था. हालांकि उनका जादू नहीं चल सका. पोरलाल खरते सेल टैक्स में नौकरी छोड़ राजनीति में आए थे. 2023 में सेंधवा विधानसभा से टिकट मांगी नहीं मिलने के कारण वे नाराज थे. जिसके बाद उनको कांग्रेस ने पहली बार लोकसभा का टिकट दिया था.

खरगोन सीट का इतिहास

भारत के उत्तर व साउथ प्रदेशों को जोड़ने वाले प्राकृतिक मार्ग पर बसा खरगोन एमपी के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में से एक है। वर्ष 1962 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ और जनसंघ ने जीत शानदार जीत दर्ज की थी। इस सीट पर अब तक कुल 17 चुनाव हुए हैं। जिसमें से जनसंघ ने दो और जनता पार्टी ने एक बार जीत दर्ज की है।

Advertisment

जबकि 10 बार भाजपा विजयी रही है। जबकि कांग्रेस चार बार विजेता रही। यहां कांग्रेस अंतिम बार 2007 में उपचुनाव में जीती थी। चुनाव आयोग के 2014 के रिकॉर्ड के मुताबिक यहां पर 17,03,271 मतदाता थे, जिनमें से 8,66,897 पुरुष मतदाता और 8,36,374 महिला मतदाता थे।

ये भी पढ़ें- ब्राह्मण Vs ब्राह्मण फाइट में BJP की जीत: रीवा में जनार्दन मिश्रा ने लगाई जीत की हैट्रिक, नहीं चला नीलम मिश्रा का जादू!

ये भी पढ़ें- बैतूल में दिखा ‘दस’ का दम: BJP ने दर्ज की लगातार 10वीं जीत, 3.78 लाख वोटों से चुनाव जीते दुर्गादास उईके

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें