हाइलाइट्स
-
BJP का गढ़ नहीं छीन पाए बरैया
-
ना BSP का असर ना कांग्रेस का कमाल
-
फिर भिंड सांसद बनीं संध्या राय
MP Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भिंड सीट पर फिर एक बार बीजेपी ने निर्णायक बढ़त बना ली है। बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय, कांग्रेस के फूलसिंह बरैया से 63 हजार वोटों से आगे चल रहींहैं। इस सीट पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है।
BJP का गढ़ नहीं छीन पाए बरैया: ना BSP का असर ना कांग्रेस का कमाल, फिर भिंड सांसद बनीं संध्या राय
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/vgQY6G2E3T#bhind #sandhyarai #LokSabhaElectionResult #ElectionResult2024 #LokSabhaElectionResult2024@RayShandhya @PSBBHANDER pic.twitter.com/UyOIYGB7nv
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 4, 2024
भिंड लोकसभा सीट (MP Lok Sabha Result 2024) इस बार के चुनाव में चर्चा का विषय बनी रही। इस सीट पर मध्यप्रदेश के तीसरे चरण में 07 मई को वोटिंग हुई थी। भिंड लोकसभा सीट पर कुल 51.34% मतदान हुआ था।
बीजेपी ने संध्या राय को दूसरी बार दिया था टिकट
भिंड लोकसभा सीट से बीजेपी ने संध्या राय को लोकसभा चुनाव (MP Lok Sabha Result 2024) के मैदान में उतारा था।
पिछले 53 साल में बीजेपी ने इस सीट पर अजा वर्ग के किसी भी प्रतिनिधि को दोबारा टिकट देकर चुनावी मैदान में नहीं उतारा।
सांसद संध्या राय अजा वर्ग की पहली ऐसी नेता हैं, जिन्हें पार्टी ने दूसरी बार लोकसभा का टिकट दोबारा देकर भरोसा जताया।
भिंड लोकसभा सीट का इतिहास
भिंड लोकसभा सीट (MP Lok Sabha Result 2024) से बीजेपी ने संध्या राय को मैदान में उतारा था। यहां से साल 1989 से लगातार बीजेपी की ही जीत होती आ रही है।
यहां से बीजेपी के ही रामलखन सिंह सबसे ज्यादा 4 बार सांसद चुने जा चुके हैं। वे साल 1996 से 2004 तक सांसद रहे।
वहीं इसके बाद अशोक अर्गल सांसद बने। साल 2014 में भागीरथ प्रसाद और 2019 में संध्या राय सांसद बनी थी।
ये खबर भी पढे़ें: जबलपुर में नहीं टूटा 28 साल का तिलिस्म: पहली बार सांसद बने आशीष दुबे, इतने लाख वोटों से जीते चुनाव