हाइलाइट्स
-
सपा ने एआईएफबी प्रत्याशी से भी समर्थन वापस लिया
-
खजुराहो में सभी 14 प्रत्याशी फिलहाल नजर नहीं आ रहे
-
खजुराहो से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हैं प्रत्याशी
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर मुकाबला शुरू होने से पहले ही उलटफेर के दौर में पहुंच गया।
यहां शुरुआत में ही सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया। कांग्रेस पहले ही मैदान से हट चुकी थी।
अब ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार राजा भैया प्रजापति को समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी ने यूटर्न ले लिया है। वहीं बाकी प्रत्याशी मैदान से नदारत हैं।
कहा जा रहा है मौजूद सांसद और प्रत्याशी वीडी शर्मा फिल्मी अंदाज में सीट निकालना चाहते हैं। यह कितना आसान होगा भविष्य ही बताएगा।
सपा ने कहा- हम तय करेंगे किसे समर्थन देना है
खजुराहो लोकसभा सीट (MP Lok Sabha Chunav 2024) पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को लेकर फिर पेंच फंस गया है।
खजुराहो लोकसभा सीट पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी) के उम्मीदवार रिटायर्ड आईएएस राजा भैया प्रजापति को समर्थन देने वाली सपा ने यूटर्न ले लिया है।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा कि अब हम रणनीति बनाकर तय करेंगे कि किसे समर्थन देना है। खजुराहो में नाम वापसी (10 अप्रैल) के बाद अब मैदान में 14 उम्मीदवार हैं।
राजा भैया प्रजापति को समर्थन को लेकर सपा असमंजस में
खजुराहो लोकसभा सीट (MP Lok Sabha Chunav 2024) को लेकर कांग्रेस और सपा में समझौता हुआ था।
जिसके बाद यह सीट सपा को दे दी गई थी। हालांकि, सपा की प्रत्यासी मीरा यादव का पर्चा खारिज होने के बाद विपक्ष के लिए असमंजस की स्थिति बन गई।
कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी ने खजुराहो सीट पर एआईएफबी के उम्मीदवार राजा भैया प्रजापति को समर्थन देने की बात कही थी, लेकिन अब सपा ने रंग बदल लिया है।
कांग्रेस ने भी नहीं लिया कोई निर्णय
उधर, कांग्रेस ने भी अभी तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया है।
हालांकि, पूर्व में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फारवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी राजा भैया प्रजापति को कांग्रेस के समर्थन का आश्वासन जरूर दिया था।
खजुराहो में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
खजुराहो संसदीय सीट (MP Lok Sabha Chunav 2024) पर बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में असमंजस के कारण खजुराहो सीट पर वीडी शर्मा की जीत की राह लगातार आसान होती दिखाई दे रही है।
सपा प्रत्याशी का पर्चा इसलिए हुआ खारिज
खजुराहो सीट (MP Lok Sabha Chunav 2024) पर इंडिया गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी मीरा यादव चुनाव मैदान में थीं।
तकनीकी कारणों से मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने के बाद समाजवादी पार्टी ने एआईएफबी के उम्मीदवार रिटायर्ड आईएएस राजा भैया प्रजापति को समर्थन देने की बात कही थी।
खजुराहो लोकसभा सीट (MP Lok Sabha Chunav 2024) पर मतदान 26 अप्रैल को होना है।
ये भी रही चर्चा
खजुराहो लोकसभा सीट (MP Lok Sabha Chunav 2024) पर समाजवादी पार्टी ने मीरा यादव को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया था,
लेकिन उनका नामांकन रद्द होने के बाद आमचर्चा चल पड़ी कि बीजेपी खजुराहो लोकसभा सीट पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्विरोध निर्वाचन की के लिए कवायद कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: दीपक सक्सेना की हुई BJP में एंट्री तो कमलनाथ ने भी दिखा दी अपनी ताकत!
पटवारी ने कहा- बीजेपी प्रजापति पर नाम वापसी का दबाव बना रही
इन चर्चाओं के बीच राजा भैया प्रजापति ने भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से मुलाकात की।
इसके बाद पटवारी ने मीडिया से कहा कि प्रजापति ने उन्हें बताया कि उन पर नाम वापसी के लिए बीजेपी दबाव डाल रही है।
पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा बिहारी और फिल्मी स्टाइल में चुनाव लड़ना चाहते हैं।
खजुराहो के ज्यादातर प्रत्याशी गायब हैं। खजुराहो में सपा प्रत्याशी का नामांकन रद करने के बाद अब अन्य प्रत्याशियों को अपना नामांकन वापस लेने हेतु डराया धमकाया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: नक्सली क्षेत्र में PM MODI की पहली रैली के क्या हैं सियासी मायने? आधी आबादी पर है BJP की नजर
प्रजापति ने भी चुनाव आयोग को शिकायत की
वहीं, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजा भैया प्रजापति ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर बीजेपी द्वारा उनके ऊपर नामांकन वापस लेने का दबाव डलवाने का आरोप लगाया था।