हाइलाइट्स
-
चुनावी दौर में पार्टियों का दल-बदल लगातार जारी
-
पारुल साहू समेत कई कांग्रेसी बीजेपी में हुईं शामिल
-
छिंदवाड़ा और रायसेन के कई कांग्रेस नेता बीजेपी में हुए शामिल
Lok Sabha Chunav 2024: चुनावी मौसम में दल-बदल लगातार जारी है। कांग्रेस के कई नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। आपको बता दें कि सागर जिले के सुरखी से विधायक रहीं पारुल साहू समेत कई कांग्रेसी बीजेपी मे शामिल हुए हैं।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम मोहन यादव ने सभी को भगवा पट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहें।
सागर से कांग्रेस को एक और झटका: कांग्रेस नेता पारुल साहू समेत कई कार्यकर्ता BJP में हुए शामिल@DrMohanYadav51 @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @ParulSahuKeshri#PARULSAHU #Mohanyadav #shivrajsingh #vdsharma #BJP4India #LokSabhaElections2024 #MPNews
पूरी खबर यहाँ पढ़ें -… pic.twitter.com/gzpkxELWhM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 12, 2024
छिंदवाड़ा और रायसेन के कई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। CM डा. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा ने सदस्यता दिलाई।
ये नेता बीजेपी में हुए शामिल
कांग्रेस के मजबूत गढ़ छिंदवाड़ा में कमलनाथ को कमजोर करने के लिए बीजेपी की सेंधमारी लगातार जारी है। छिंदवाड़ा के कद्दावर कांग्रेस नेता रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय बैजनाथ सक्सेना के बेटे अमित सक्सेना ने बीजेपी जॉइन कर ली।
सुरखी सीट (Lok Sabha Chunav 2024) से विधायक रहीं पारुल साहू, प्रतिभा राजपूत, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शेर सिंह यादव ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम मोहन यादव ने सभी को भगवा पट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहें।
पारुल साहू ने बंसल न्यूज से खास बातचीत में कही ये बात
सुरखी से विधायक रहीं पारुल साहू ने बंसल न्यूज से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस में सिर्फ कमलनाथ के जयकारे लगते हैं। संस्कारों की वजह से मैने पार्टी छोड़ी है।
ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Chunav 2024: खजुराहो में वीडी शर्मा की जीत की राह आसान, सपा ने प्रजापति से समर्थन वापस लिया!
(खबर अपडेट हो रही है….)