Advertisment

MP Lok Sabha Chunav Phase 4: आठ सीटों पर इतने प्रतिशत हुआ मतदान, पिछली बार से कितना अंतर; जानें कहां-कितनी हुई वोटिंग

MP Lok Sabha Chunav Phase 4: आठ सीटों पर इतने प्रतिशत हुआ मतदान, पिछली बार से कितना अंतर; जानें कहां-कितनी हुई वोटिंग

author-image
Preetam Manjhi
MP Lok Sabha Chunav Phase 4: आठ सीटों पर इतने प्रतिशत हुआ मतदान, पिछली बार से कितना अंतर; जानें कहां-कितनी हुई वोटिंग

हाइलाइट्स

  • MP में चौथे चरण का मतदान प्रतिशत
  • आखिरी चरण में 71.72 प्रतिशत मतदान
  • प्रदेश की आठ सीटों पर हुई वोटिंग
Advertisment

MP Lok Sabha Chunav Phase 4: मध्यप्रदेश में चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग के साथ ही सभी 29 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है। आपको बता दें कि आखिरी चरण में 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ। 8 सीटों पर कुल 74 उम्मीदवारों की किस्मत EVM कैद हो गई।

आपको बता दें कि MP की इन 8 सीटों पर 2019 में 75.95 प्रतिशत मतदान हुआ था। उससे ये लगभग चार प्रतिशत कम है। आठ सीटों में सबसे ज्यादा मतदान खरगोन सीट पर 75.79 प्रतिशत हुआ। जबकि सबसे कम इंदौर में 60.53 प्रतिशत मतदान हुआ।

मध्य प्रदेश में आखिरी चरण में उज्जैन, देवास, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। इन सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790273592292241541

टाइम टू टाइम अपडेट वोटिंग प्रतिशत

सुबह 9 बजे तक- 14.97 प्रतिशत

दोपहर 11 बजे तक- 32.38 प्रतिशत

दोपहर 1 बजे तक- 48.52 प्रतिशत

दोपहर 3 बजे तक- 59.63 प्रतिशत

शाम 6 बजे तक- 71.72 प्रतिशत मतदान

कहां कितना हुआ मतदान

खरगोन- 75.79 प्रतिशत

देवास- 74.86 प्रतिशत

मंदसौर- 74.50 प्रतिशत

उज्जैन- 73.03 प्रतिशत

रतलाम- 72.86 प्रतिशत

धार- 71.50 प्रतिशत

खंडवा- 70.72 प्रतिशत

इंदौर- 60.53 प्रतिशत

कौनसे चरण में कितना हुआ मतदान

पहला चरण - मतदान- 67.75%  घटा - 7.40%

दूसरा चरण - मतदान- 58.66% घटा- 09%

तीसरा चरण - मतदान-66.75% बढ़ा- 0.11%

चौथा चरण - मतदान-71.72% घटा - 3.93%

मतदान घटने की 5 वजह

मौसम- तेज गर्मी की वजह कम हुआ मतदान।

रुचि- चुनाव में कोई लहर ना होने से घटा मतदान।

नतीजे तय- लोगों ने मान लिया नतीजा तय है ।

चेहरे- चुनाव में बड़े चेहरे कम होने से घटा मतदान।

नेरेटिव- चुनाव में एजेंडा सेट नहीं हो पाया।

ये खबर भी पढ़ें: मिसरोद के निजी स्कूल का मामला: हॉस्टल में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में स्कूल संचालक गिरफ्तार

किसे फायदा किसे नुकसान?

वोट प्रतिशत घटने से पार्टियों की बैचेनी बढ़ी।

क्या मतदान घटने का फायदा बीजेपी को मिलेगा?

क्या मतदान घटने का फायदा कांग्रेस को मिलेगा?

मतदान के प्रति अरुचि समीकरणों को प्रभावित करेगी?

ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Advertisment
चैनल से जुड़ें