भोपाल: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव की दिशा में एक और कदम बढ़ गया है। बता दें की आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के 16 नगर निगमों के महापौर के लिए आरक्षण की प्रक्रिया रवींद्र भवन में नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त की मौजूदगी में जारी है। इस दौरान 99 नगर पालिका और 292 नगर परिषदों के अध्यक्ष के लिए भी आरक्षण की प्रक्रिया भी सम्पन्न होगी, जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
भोपाल और खंडवा में अगली महापौर ओबीसी महिला होगी। जबकि ग्वालियर, देवास, बुरहानपुर, सागर और कटनी में सामान्य महिला महापौर बनेंगी। इंदौर, जबलपुर, रीवा और सिंगरौली महापौर का पद सामान्य वर्ग के लिए हो गया है।
महापौर पद के लिए आरक्षण का काम पूरा हो गया है। भोपाल (BHOPAL) महापौर का पद पिछड़ा वर्ग की महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित कर दिया गया है। इससे पहले भी एक बार भोपाल में ये पद OBC की महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित किया गया था। तब कांग्रेस की विभा पटेल भोपाल की पहली महिला महापौर चुनी गयी थीं।
16 नगर निगम में महापौर आरक्षण
भोपाल (obc महिला)
इंदौर (अनारक्षित और मुक्त)
मुरैना (sc महिला वर्ग के लिए)
उज्जैन (sc – मुक्त)
छिंदवाड़ा (st मुक्त)
खण्डवा (obc महिला)
सतना (obc)
रतलाम (obc)
सागर (महिला सामान्य)
बुराहानपुर (महिला सामान्य)
ग्वालियर (महिला सामान्य)
देवास (महिला सामान्य)
कटनी (महिला सामान्य)
जबलपुर (अनारक्षित और मुक्त)
सिंगरौली (अनारक्षित और मुक्त)
रीवा (अनारक्षित और मुक्त)