Advertisment

MP liquor policy Breaking : एमपी में नई आबकारी नीति लागू, नोटिफिकेशन जारी, ये होगा दुकानें खुलने का समय

MP liquor policy Breaking : एमपी में नई आबकारी नीति लागू, नोटिफिकेशन जारी, ये होगा दुकानें खुलने का समय MP liquor policy Breaking -new-excise-policy-implemented-in-mp-notification-issued-this-will-be-the-opening-time-of-shops-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP liquor policy Breaking : एमपी में नई आबकारी नीति लागू, नोटिफिकेशन जारी, ये होगा दुकानें खुलने का समय

भोपाल। MP Breaking चुनाव के पहले शिवराज सरकार शराब नीति liquor policy को लेकर रोज नए कदम उठा रही है।MP liquor policy Breaking  बीते दिन सीएम ने ऐलान किया था कि अब प्रदेश में सभी अहातें बंद होंगी तो वहीं अब दूसरी ओर एक और बड़ा फैसला लेते है। नई शराब नीति लागू कर दी गई है। जिसके अनुसार अब बार में सस्ती विदेशी शराब और बीयर नहीं मिलेगी। यानि अब दुकानों का एकाधिकार समाप्त कर दिया जाएगा।

Advertisment

मदिरा प्रेमियों के लिए झटका —  MP liquor policy Breaking 
आपको बता दें अब नई शराब नीति के तहत अब दुकानदारों का एकाधिकार समाप्त करने के लिए फैसला लिया गया है। आपको बता दें हेरीटेज शराब की बिक्री चिन्हित दुकानों और बाहर से होगी। इतना ही नहीं आबकारी शुल्क और निर्यात शुल्क से 7 साल की छूट रहेगी।

ये होगा दुकानों के खुलने का समय — MP liquor policy Breaking 
नई नीति के त​हत अब इनके खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। जिसके अनुसार अब शराब दुकानें सुबह 9.30 से रात 11.30 बजे तक खुलेगीं। तो वहीं बार में शराब मिलने का समय सुबह 10 से रात 11.30 बजे तक का होगा।

Bansal News mp hindi news mp breaking Liquor Policy mp Liquor Policy mp cabineet dicisson
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें