Advertisment

उज्जैन में कैसे लागू होगी शराब बंदी: यहां काल भैरव को लगता है शराब का भोग, संतों ने उठाए सवाल, जानें क्या हैं उनकी मांग

MP Liquor ban Kaal Bhairav: मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराब बंदी को ऐलान कर दिया गया है। उज्जैन उज्जैन भी इसमें शामिल है। उज्जैन में काल भैरव को शराब का भोग लगता है। संतों ने उठाए सवाल, जानें क्या है उनकी मांग

author-image
BP Shrivastava
MP Liquor ban Kaal Bhairav

MP Liquor ban Kaal Bhairav: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के उज्जैन समेत 17 शहरों में शराब बंदी की घोषणा की है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि उज्जैन में काल भैरव भगवान को शराब का भोग लगने की परंपरा है। शराब बंदी के दौरान यहां शराब कैसे उपलब्ध होगी? हालांकि, संतों ने यहां शराब बंदी पर सवाल उठाते हुए कुछ मांगें की हैं।

Advertisment

काल भैरव को शराब का भोग लगाने की परंपरा

काल भैरव को शराब का भोग लगाने की परंपरा और सरकार द्वार उज्जैन में शराब बंदी को लेकर उज्जैन में नई बहस छिड़ गई है। इसके अलावा काल भैरव के भक्त भी चिंतित हैं कि शराब बंदी होने से अब भोग के लिए शराब कहां से लाएंगे? इसके लिए नई क्या व्यवस्था होगी?

श्रद्धालु मंदिर के पास की दो दुकानों से खरीदते हैं शराब

जानकारी के मुताबिक उज्जैन के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर में शराब का भोग चढ़ाने की वर्षों पुरानी परंपरा है, और मंदिर के पास स्थित दो दुकानों से श्रद्धालु शराब खरीदकर इसे भगवान काल भैरव को अर्पित करते हैं।

[caption id="attachment_744371" align="alignnone" width="1023"]publive-image उज्जैन में काल भैरव मंदिर के पास दो शराब की दुकानें हैं। यहां से रोजाना करीब 5 लाख रुपए की शराब बिकती है।[/caption]

Advertisment

भोग लगाते हैं, खुद भी सेवन करते हैं भक्त

मंदिर के सामने इन दुकानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शराब खरीदते हैं और बाद में प्रसाद के रूप में उसका सेवन भी करते हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि धार्मिक नगरी में शराब बंदी तो लागू की जाएगी, लेकिन काल भैरव मंदिर में इस नियम को कैसे लागू किया जाएगा।

उज्जैन कलेक्टर ने क्या कहा?

उज्जैन में शराब बंदी के बाद अब काल भैरव पर भोग कैसे चढ़ेगा? उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह ने इस पर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं दिया है और इसे आबकारी नीति के तहत छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला अभी बाकी है और जब आदेश जारी होगा, तब आबकारी नीति के अनुसार ही काल भैरव मंदिर के आसपास शराब बंदी के आदेश पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में 4 निजी स्कूल लौटाएंगे बढ़ाई फीस: कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बनाई कमेटी, 30 दिन में होगी 38 करोड़ 9 लाख की वसूली

Advertisment

संतो ने कहा- लोगों को सीमित मात्रा में ही मिले

उज्जैन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रामेश्वर दास महाराज ने कहा कि सरकार शराब बंदी लागू करे, लेकिन काल भैरव मंदिर में खास ध्यान देकर नई नीति बनाएं, ताकि लोग इसे सिर्फ चढ़ाने के उद्देश्य से ही खरीद सकें। साथ ही भक्तों को दुकान से शराब सीमित मात्रा में ही मिले।

उज्जैन की गौशाला से 498 गायें गायब: 10 दिन बाद भी गौवंश का कोई पता नहीं, विरोध में संतों ने करवाया मुंडन, दी चेतावनी

Ujjain Gaushala Cows Missing

Ujjain Gaushala Cows Missing: मध्यप्रदेश के उज्जैन में खाचरोद गौशाला से 498 गौवंश गायब हो गए। इससे दुखी संतों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने बाल कटवा लिए। प्रदर्शन के दौरान संतों ने मंच पर ही नाई को बुलाकर मंडन करवा लिया। साथ ही संतों ने शासन और प्रशासन से मांग करते हुए चेतावनी दी है कि गौमाता के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, वरना इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
MP Liquor Ban : MP Liquor ban Kaal Bhairav Ujjain Kaal Bhairav bhog Kaal Bhairav bhog
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें