Advertisment

नरसिंहपुर लात कांड: आशीर्वाद लेने आए लोगों को तेंदुखेड़ा नपा अध्यक्ष ने मारी लात, वीडियो वायरल...BJP ने थमाया नोटिस

Narsinghpur Lat Kand: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदुखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा का लोगों को लात मारते वीडियो वायरल हो गया। जिस पर बीजेपी जिला संगठन ने उन्हें नोटिस थमा दिया है।

author-image
BP Shrivastava
Narsinghpur Lat Kand

हाइलाइट्स

  • तेंदुखेड़ा नपा अध्यक्ष का लोगों को लात मारते वीडियाे वायरल
  • जिला बीजेपी संगठन ने नपा अध्यक्ष को नोटिस थमाया
  • नपा अध्यक्ष की इस करतूत से बीजेपी पर उठ रहे सवाल
Advertisment

Narsinghpur Lat Kand: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में लात कांड की गूंज पूरे देश में हो रही है। यहां तेंदूखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने होली पर आशीर्वाद लेने आए एक शख्स को लात मार दी और उसके कंधे पर पैर रख दिया। इसके अलावा रास्ते में भी एक व्यक्ति को लात मारते देखे गए। इन घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब स्थानीय बीजेपी संगठन ने नेता को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है।

वीडियो वायरल होने के बाद नेता की करतूत सामने आई

बता दें कि बीजेपी नेता का लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया। चूंकी नपा अध्यक्ष विष्णु शर्मा बीजेपी से जुड़े हैं, सो पार्टी ने अब उनसे इस कृत्य के लिए जवाब मांगा है। उम्मीद की जा रही है, बीजेपी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सकती है। यह मामला भोपाल बीजेपी मुख्यालय तक पहुंच गया है। इसलिए नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन भी हो सकता है।

बीजेपी ने नेता से 7 दिन में मांगा जवाब

नरसिंहपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने वीडियो की पुष्टि कर नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा को नोटिस जारी किया है। नोटिस में सात दिन में अपना पक्ष रखने की बात कही गई है, वरना उन पर अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी। पार्टी ने मंडल अध्यक्ष उदित शर्मा के खिलाफ भी कार्यवाही की तैयारी कर ली है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मऊगंज हमले में ASI की मौत: एमपी सरकार शहीद पुलिसकर्मी के परिजन को देगी 1 करोड़ और अनुकंपा नियुक्त, सीएम ने किया ऐलान

मामला ऐसे समझें...

एक अधेड़ उम्र का शख्स होली पर्व पर तेंदूखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा का पैर छूने पहुंच गया। फिर क्या था, कुर्सी पर बैठे बीजेपी नेता ने उनके कंधे पर लात रख दी। वहीं इसी से जुड़ा एक और वीडियो में उन्हें एक युवक पर लात बरसाते देखा गया। नेता की इन हरकतों को बीजेपी जिला संगठन से गंभीरता से लिया और उन्हें नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है।

Betul News: कांग्रेस के पूर्व MLA निलय डागा की फैक्ट्री में बड़ा हादसा, टैंक में मिले मजदूरों के शव, मामला संदिग्ध 

Advertisment

Betul News

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के पूर्व कांग्रेस विधायक और उद्योगपति निलय डागा की सोया ऑयल मिल से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां ऑयल मिल के फिल्टर टैंक में 2 कर्मचारियों के शव बरामद हुए हैं। मिल के जिस फिल्टर टैंक से शव बरामद हुए हैं उस टैंक में कर्मचारियों के जाने की जरूरत ही नहीं होती, इसलिए मामला काफी संदिग्ध बना हुआ है। मृतकों की पहचान कैलाश पानकर और दयाराम नरवरे के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

video viral bjp narsinghpur news Narsinghpur Lat Kand Tendukheda Municipality President Vishnu Sharma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें