MP Laptop Yojana: मध्यप्रदेश में 90 हजार विद्यार्थी पिछले 8 महीनों से लैपटॉप के लिए सरकारी राशि का इंतजार कर रहे हैं। सरकार को इन विद्यार्थियों को लैपटॉप देने के लिए 225 करोड़ रुपए की जरूरत है। लेकिन, स्कूल शिक्षा विभाग के पास सिर्फ 4 हजार विद्यार्थियों को राशि देने का बजट है।
अतिरिक्त राशि की मांग
इस समस्या को हल करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) को नोटशीट लिखकर अतिरिक्त राशि मांगी है। हालांकि, यह नोटशीट भी कई महीनों से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। माशिमं ने राशि देने से साफ इनकार कर दिया है।
माशिमं की वित्तीय स्थिति
खबरों के मुताबिक माशिमं खुद सरकार से 370 करोड़ रुपए की उधारी वसूलने में लगा हुआ है। इसमें से 170 करोड़ रुपए लैपटॉप योजना के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को दिए जा चुके हैं। वहीं, 200 करोड़ रुपए संबल योजना के तहत विद्यार्थियों की फीस के रूप में बाकी हैं।
बजट की कमी
राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में लैपटॉप वितरण के लिए केवल 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। लेकिन, 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 90 हजार तक पहुंच गई है। प्रत्येक विद्यार्थी को 25 हजार रुपए देने के लिए कुल 225 करोड़ रुपए की जरूरत है।
माशिमं का बजट
माध्यमिक शिक्षा मंडल का सालाना बजट 350 करोड़ रुपए है। इसकी आय मुख्य रूप से बोर्ड परीक्षाओं की फीस से होती है, जिससे कर्मचारियों का वेतन दिया जाता है। माशिमं ने सरकार से पहले अपनी बकाया राशि चुकाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- MP Itarsi News: IIT टॉपर छात्रा ने की खुदकुशी, परीक्षा में कम नंबरों से थी परेशान!
यह भी पढ़ें- Indore Accident: इंदौर में ट्रेवलर ने बाइक को मारी की टक्कर, चार की मौत, महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे सभी