Advertisment

MP Laddu Controversy: सलकनपुर ट्रस्ट की शिकायत पर दीदी ने दी सफाई, कहा- हम पूरी शुद्धता से बनाते हैं लड्डू

MP Laddu Controversy: सलकनपुर ट्रस्ट की शिकायत पर दीदी ने दी सफाई, कहा- हम पूरी शुद्धता से बनाते हैं लड्डू

author-image
BP Shrivastava
MP Laddu Controversy

MP Laddu Controversy: तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji Temple) से शुरू हुआ प्रसाद की शुद्धता वाला विवाद मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध देवी मंदिर सलकनपुर तक पहुंच गया है। सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के आरोप 'लड्डुओं में अजीब सी महक' को स्वसहायता समूह की दीदी ने नकार दिया है और कहा कि वे पूरी सच्चाई, शुद्धता और ईमानदारी से बेसन के लड्डुओं का प्रसाद बनाती हैं।
एक दिन पहले मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने कहा कि मंदिर का लोगो लगा कर बेचे जाने वाले प्रसाद से अजीब महक आती है। उनकी शुद्धता की गारंटी हमारी नहीं है। उन्होंने इस मामले में कलेक्टर-एस से इसकी शिकायत की है और मंदिर परिसर में लड्डू बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाने की मांग (MP Laddu Controversy) की।

Advertisment

शिवराज सिंह चौहान ने खुलवाया था प्रसाद केंद्र

मध्य प्रदेश अजीविका मिशन की बहनें कई वर्षों से देवी धाम परिसर में काउंटर लगाकर बेसन के लड्डू भक्तों को प्रसाद के रूप में बेचती आ रही हैं। इस प्रसाद केंद्र की शुरुआत केंद्रीय कृषि मंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की (MP Laddu Controversy) थी।

अजीविका मिशन की दीदी की भी सुनो

शुक्रवार को बंसल न्यूज की टीम ने ने प्रसाद केंद्र का दौरा किया, तो वहां की स्थिति कुछ और ही नजर आई। केंद्र की प्रमुख रजनी दीदी ने बताया कि उनके लड्डू (MP Laddu Controversy) में कोई अमानक सामग्री नहीं है। उन्होंने कहा, हम बेसन की दाल खुद निर्मित करते हैं और लड्डुओं को नोवा घी के साथ पूरी शुद्धता से बनाते हैं। अजीविका केंद्र की स्व-सहायता समूह की बहनें पूरी मेहनत से काम कर रही हैं और किसी भी शिकायत को नकारती हैं।

केंद्र की दीदी बोलीं- हम पूरी शुद्धता से बनाते हैं लड्डू

publive-image

रजनी दीदी ने यह भी बताया कि अगर यह केंद्र बंद हो जाता है तो अजीविका मिशन की बहनों का लाखों रुपए का नुकसान हो जाएगा। लड्डू (MP Laddu Controversy) की गुणवत्ता पर उठे सवालों के बावजूद, मिशन की बहनों का मानना है कि वे पूरी सच्चाई और ईमानदारी और शुद्धता से ही प्रसाद तैयार करती हैं।

Advertisment

भक्तों से प्रसाद न खरीदने की अपील की

सलकनपुर ट्रस्ट समिति ने कहा है कि मंदिर में बेचे जाने वाले लड्डुओं (MP Laddu Controversy) से अजीब गंध आती है और उनकी गुणवत्ता की गारंटी नहीं दी जा सकती। इसलिए, भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे मंदिर में बेचे जाने वाले लड्डू न खरीदें। इस मामले में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया गया है।

कलेक्टर बोले- गुणवत्ता की जांच कराएंगे

सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने कलेक्टर और एसपी से मंदिर परिसर में लड्डू (MP Laddu Controversy) बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने भक्तों से भी लड्डू नहीं खरीदने का अनुरोध किया है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि स्व सहायता समूह की महिलाएं लड्डू बेच रही हैं और उनकी गुणवत्ता की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें: MP Industry Conclave: MP में पैसिफिक मेटा स्टील करेगा 3200 करोड़ का इन्वेस्टमेंट, बंसल ग्रुप करेगा 1350 करोड़ का निवेश

Advertisment

क्या है मामला?

23 सितंबर को मंदिर समिति ने कलेक्टर और एसपी को एक आवेदन दिया, जिसमें मंदिर परिसर से अजीविका मिशन के स्टॉल को हटाने की मांग की गई है। इस मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि अजीविका मिशन के स्टॉल पर बेचे जाने वाले लड्डुओं (MP Laddu Controversy) की गुणवत्ता को लेकर कुछ शिकायतें मिली थीं। इसके अलावा, इन पैकेटों पर देवी धाम का नाम लिखा होता है जिससे मंदिर की छवि प्रभावित हो रही है।

ये भी पढ़ें: MP News: अतिथि शिक्षकों को सिर्फ सीधी भर्ती में मिलेगा 25 फीसदी का आरक्षण, नहीं होंगे नियमित

hindi news mp latest news madhya pradesh मध्य प्रदेश MP news एमपी न्यूज सीहोर एमपी sehore mp latest एमपी लेटेस्ट न्यूज laddu सीहोर न्यूज MP Laddu Controversy सलकनपुर देवी मंदिर Prasad Vivad लड्डू प्रसाद विवाद Latest News MP एमपी लड्डू कंट्रोवर्सी ताजा खबर मध्य प्रदेश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें