MP Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में 6 चीतों की मौत के बाद अब सरकार अलर्ट हो गई है। इसके तहत चीतों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी तेज हो गई है। चीतों को आगामी नवंबर महीने के पहले मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण में बसाने की कोशिश की जाएगी।
एनटीसीए की बैठक में फैसला
इसके अलावा कुछ चीतों को नौरादेही अभ्यारण में छोड़ा जाएगा। भोपाल में एनटीसीए की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और प्राधिकरण के सदस्यों के बीच चीतों की शिफ्टिंग को लेकर चर्चा हुई। चीतों को बसाने से पहले गांधीसागर अभ्यारण में 1250 चीतल छोड़ने का आदेश हुआ है।
अभ्यारण में 40 हेक्टेयर का बड़ा बनाया
जिमसें वन विहार नेशनल से 500 चीतल लाएंगे, कान्हा नेशनल से 500 चीतल, चिड़ीखो वन्यजीव अभयारण्य नरसिंहगढ़ से 250 चीतल लाये जाएंगे। गांधी सागर अभ्यारण में चीतल के लिए 40 हेक्टेयर का बड़ा बनाया जा रहा है। अभी वर्तमान में गांधी सागर अभ्यारण में 266 चीतल छोड़े गए हैं। 1250 चीतल आने बाकी है।
हाई सिक्योरिटी सिस्टम की तार फेंसिंग
लगभग 18 करोड़ की लागत से 6400 हेक्टेयर में हाई सिक्योरिटी सिस्टम वाले सोलर पावर इलेक्ट्रिक तार फेंसिंग से चीतों के लिए बाड़ा तैयार किया जा रहा है। गांधी सागर अभ्यारण में 28 किलोमीटर लंबी हाई सिक्योरिटी सिस्टम सोलर पावर इलेक्ट्रिक तार फेंसिंग की जा रही है।
जिसमें अभी वर्तमान में 9 किलोमीटर लंबी तार फेंसिंग हो गई, लगातार कार्य जारी है। वन विभाग के अनुसार अक्टूबर अंत तक फेंसिंग फाइनल होने की संभावना है। चीतों के बाड़े मैं अन्य जानवर घुसा तो लगेगा करंट,लाल बल्ब के साथ बजेगा सायरन, तत्काल पहुंच जाएगी टीम, चीता के बाड़े में तेंदूए सहित अन्य बाहरी जानवर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें:
MP News: 12 अगस्त को सागर आएंगे पीएम मोदी,सीएम शिवराज ने लिया तैयारियों का जायजा
Raghav Chadha: AAP के राघव चड्ढा हुए राज्यसभा से सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
Shivraj Cabinet: CM ने बढ़ाई किसान सम्मान निधि की राशि, पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान
छत्तीसगढ़ में चावल खरीदी पर फिर मचेगा घमासान, आज सड़क पर उतरेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
MP News: मुस्लिम ऑटोचालक ने दिखाई ईमानदारी, तीर्थयात्री को लौटाए इतने रुपयों से भरा बैग