Advertisment

MP के कूनो में एक और चीते की मौत: ज्वाला की 20 महीने की शावक मृत मिली, प्रबंधन बोला- तेंदुए से झड़प में गई जान

author-image
Vikram Jain
MP के कूनो में एक और चीते की मौत: ज्वाला की 20 महीने की शावक मृत मिली, प्रबंधन बोला- तेंदुए से झड़प में गई जान

हाइलाइट्स

  • कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर, चीता शावक की मौत।
  • चीता ज्वाला की 20 महीने की शावक का शव मिला।
  • एक माह से अकेले सफर कर रही थी मादा शावक।
Advertisment

Madhya Pradesh Sheopur Kuno National Park Cheetah Jwala cub Death: मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता शावक की मौत से प्रोजेक्ट चीता को झटका लगा है। मादा चीता ज्वाला के 20 महीने के शावक मृत पाई गई। प्रारंभिक जांच में तेंदुए के हमले में होने की आशंका जताई गई है। कूनो प्रबंधन के अनुसार तेंदुए से झड़प में चीते की जान गई है। अब अधिकारी इस घटना की गहन जांच और मॉनिटरिंग बढ़ाने की बात कर रहे हैं। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। बता दें कि शनिवार को नामीबिया से लाई गई 8 साल की मादा चीता नभा की मौत हो गई थी।

ज्वाला की 20 महीने की शावक मृत मिली

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से दुखद खबर सामने आई है। सोमवार शाम करीब 6:30 बजे मादा चीता 'ज्वाला' का 20 महीने की 20 महीने की शावक का शव मिलने से कूनो प्रबंधन में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में फील्ड डायरेक्टर ने मौत की वजह तेंदुए के साथ संभावित संघर्ष को बताया है। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।

publive-image

झड़प में गई शावक की जान

प्रबंधन के मुताबिक, यह शावक 21 फरवरी को अपनी मां ज्वाला और तीन अन्य भाई-बहनों के साथ जंगल में स्वतंत्र जीवन के लिए छोड़ा गया था। कुछ सप्ताह पहले वह अपनी मां से अलग हो गया और हाल ही में उसने अपने भाई-बहनों से भी दूरी बना ली थी। उसका शव सोमवार को जंगल की चीता मॉनिटरिंग टीम को मिला है। अधिकारियों का मानना है कि अकेले जीवन जीते हुए यह शावक शिकार के दौरान या क्षेत्रीय संघर्ष के चलते तेंदुए से आमना-सामना हुआ होगा। यह संघर्ष शावक की मौत का कारण हो सकता है।

Advertisment

publive-image

कूनो में अब सिर्फ 25 चीते, निगरानी तेज

मादा चीता 'ज्वाला' के शावक की मौत से पहले, नामीबिया से लाई गई मादा चीता 'नभा' भी शिकार के दौरान अपनी जान गंवा चुकी है। इन घटनाओं ने प्रोजेक्ट चीता की सफलता को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

वर्तमान में कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या 25 हैं, जिनमें 9 वयस्क (6 मादा और 3 नर) और 16 भारतीय मूल के शावक शामिल हैं। पार्क के क्षेत्रीय निदेशक के अनुसार, बाकी सभी चीते पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें प्राकृतिक वातावरण में निरंतर निगरानी में रखा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...जबलपुर में 5 हजार की रिश्वत लेते महिला क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस

Advertisment

पीएम रिपोर्ट से खुलेगा राज

फिलहाल, प्रबंधन को शावक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके आधार पर ही यह तय होगा कि शावक की मौत कैसे हुई और भविष्य में ऐसी घटनाओं से कैसे बचा जा सके।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP news sheopur news Kuno National Park cheetah project India Cheetah Project Wildlife Conservation Kuno National Park Cheetah Death 20-month-old cheetah cub dead Kuno National Park Madhya Pradesh cheetah cub dead Cheetah Cub Death Leopard Attack Cheetah Cub Cheetah Monitoring MP Cheetah Jungle
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें