Advertisment

MP Kuno National Park: बुरी खबर, कूनो नेशनल पार्क में पसरा मातम

मध्य प्रदेश के श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क (MP Kuno National Park) से दुखद खबर आई है। कूनो पार्क प्रबंधन को जानकारी लगते ही पसरा मातम।

author-image
Bansal News
MP Kuno National Park: बुरी खबर, कूनो नेशनल पार्क में पसरा मातम

श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (MP Kuno National Park) से बड़ी दुखद खबर आई है। यहां मादा चीता ज्वाला के जन्मे चार शावकों में से एक शावक की मौत हो गई है। जैसे ही यह जानकारी कूनो पार्क प्रबंधन को लगी तो वहां मातम पसर गया। इन चीता शावकों का जन्म करीब डेढ़ से दो महीने पहले हुआ था। पार्क में दो महीने में अब तक चार चीतों ने तोड़ा दम तोड़ दिया है।

Advertisment

प्रमुख वन संरक्षक जेएस चौहान ने की पुष्टि

मंगलवार के दिन हुए चीता शावक की मौत की पुष्टि प्रमुख वन संरक्षक जेएस चौहान ने की है। बताया गया है कि मादा चीता ज्वाला ने 27 मार्च के दिन चार शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से एक चीता शावक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। हालांकि, अब तक उसकी मौत की वजह पता नहीं चल सकी है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: वास्तु में आर्थिक तंगी को दूर करने के क्या हैं उपाय, जानें

इन चीतों की हो चुकी मौत

यहां बता दें कि अब तक कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ​​​​​साशा, दक्षा और चीता उदय की मौत हो चुकी है। कूनो में इस तरह हो रही चीतों की मौत पर पार्क प्रबंधन भी परेशानी में पड़ता नजर आ रहा है। बीते दिनों ने चीता एक्सपर्ट्स ने भी कूनो पार्क के लिए चीतों के लिहाज से छोटा बताया था।

Advertisment

विशेषज्ञों ने यह कहा था

बीते दिन ही एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने Kuno National Park नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया था कि 20 चीतों के रख-रखाव के लिए उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। हलांकि ऐसी जानकारी भी है कि चीता पुनर्स्थापन परियोजना के तहत कुछ विशेषज्ञों ने भी कूनो में जगह की कमी को लेकर संदेह जताया था।

यह भी पढ़ें- PM Modi In Sydney: पीएम मोदी ने सिडनी में की बड़ी घोषणा, यहां खुलेगा वाणिज्य दूतावास

आपात बैठक बुलाई गई थी

कूनो नेशनल पार्क में प्रोजेक्ट चीता के तहत नामीबिया से लाकर बसाए गए चीतों के लिए बीते दिनों वनविभाग के आला अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सीसीएफ कार्यालय में अधिकाररियों ने मंथन किया। बैठक में भोपाल से आए वन्य जीव प्राणी विशेषज्ञ और वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी ली थी। बैठक में ग्वालियर चंबल संभाग के डीएफओ भी मौजूद‌ रहे थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- व्यक्ति का सिर धड़ से अलग कर बीच शहर से निकला आरोपी, खौफनाक वारदात देख सहम गए लोग

mp kuno national park death of cheetah death of cheetah cub death of cheetah cub in kuno death of female cheetah cub in jwala Kuno National Park bad news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें