Advertisment

MP Kuno Cheetah tourism : फरवरी में कर लें चीतों का दीदार करने की तैयारी, कुनो से आ गई खुशखबरी

author-image
Bansal News
MP Kuno Cheetah tourism : फरवरी में कर लें चीतों का दीदार करने की तैयारी, कुनो से आ गई खुशखबरी

भोपाल/ श्योपुर। मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को देखने के लिए लोगों को और इंतजार नहीं करना होगा। नाए साल 2023 में फरवरी माह से यहां लोग चीतों का दीदार कर सकेंगे। इसके लिए कुनो नेशनल पार्क में की जा रहीं तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वहीं कुनो में चीता टूरिज्म को डेवलप करने के लिए सहरिया आदिवासी परिवारों के लए सरकार द्वरा होम स्टे चलाने की ट्रेनिंग भी जा रही है।

Advertisment

बता दें कि लोगों को नामीबिया से लाए गए चीतों को देखने का मौका मिल सके इसके लिए फरवरी 2023 में चीतों को खुले बाड़े में छोड़ दिया जाएगा। वहीं यदि तैयारियां सही रहती हैं तो जनवरी के अंत तक भी इन चीतों को खुले जंगल में छोड़ा जा सकता है, जिसके बाद कुनो नेशनल पार्क में चीता सफारी की शुरुआत की जा सकेगी। इस संबंध में कूनो प्रबंधन ने जानकारी दी है कि चीते पूर्ण रूप में स्वस्थ हैं और शिकार भी कर रहे हैं। जनवरी या फरवरी 2023 में इन्हें खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। हालांकि, यह निर्णय चीता टास्क फोर्स समिति की बैठक के बाद ही लिया जाएगा।

यहां बता दें कि अंतरमहाद्वीपीय स्थानांतरण परियोजना के तहत अफ्रीका से चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (केपीएनपी) में लाया गाया है। वहीं पहले चरण में नामीबिया से भारत 8 चीतों को लाया गया है। इसके बाद जल्द ही और 12 दक्षिण अफ्रिकी चीतों को लाया जाएगा। इसके बाद कुनो पार्क में चीतों की संख्या 20 हो जाएगी। खबरों के अनुसार कूनो नेशनल पार्क में भारत सरकार और दक्षिण अफ्रीका सरकार के बीच 12 चीते लाने के लिए बातचीत चल रही है।

madhya pradesh Good news Kuno National Park Cheetah Safari Cheetah Safari will start Cheetah Safari will start from February Cheetah will be seen Cheetah will be seen from New Year 2023 Cheetahs will be seen in February from Kuno National Park good news has come from Kuno National Park in Madhya Pradesh How to reach Kuno National Park in the new year 2023 jungal Safari Kuno National Park of Madhya Pradesh Kuno National Park Puhanche MP Kuno Cheetah tourism will start from February
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें