Advertisment

Kumbh Mela Special Train List: रेलवे ने दी खुशखबरी, भोपाल मंडल से गुजरेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल व हॉल्ट

author-image
Kushagra valuskar
Kumbh Mela Special Train List: रेलवे ने दी खुशखबरी, भोपाल मंडल से गुजरेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल व हॉल्ट

Kumbh Mela Special Train List: भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक सफर उपलब्ध कराने के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही हैं। इस बीच 01033/01304 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी।

Advertisment

यह ट्रेन भोपाल मंडल के खिरखिया, हरदा, बनापुरा और इटारसी स्टेशनों से होकर जाएगी। 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 9,17,22,25 जनवरी और 5,22 और 26 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से सुबह 11.30 बजे रवाना होगी।

कितने बजे रवाना होगी ट्रेनें

  • रात 10.12 बजे खिरकिया, 10.38 बजे हरदा, 11.08 बजे बनापुरा, 11.55 बजे इटारसी और अन्य स्टेशनों से होते हुए अगली रात्रि 10.00 बजे मऊ स्टेशन पहुंचेगी।
  • वहीं, 01034 मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 10,18,23,26 जनवरी और 6,23, और 27 फरवरी को मऊ स्टेशन से रात्रि 11.50 बजे प्रस्थान करेगी।
  • अगली रात 10.30 बजे इटारसी, 11.06 बजे बनापुरा, 11.38 बजे हरदा और तीसरे दिन रात 12.05 बजे खिरकिया व रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 2.30 बजे छत्रपति महाराज टर्मिनस आएगी।

publive-image

ये होंगे ट्रेन के हाल्ट

  • दादर
  • ठाणे
  • कल्याण जंक्शन
  • इगतपुरी
  • नासिक रोड
  • मनमाड़ जंक्शन
  • जलगांव जंक्शन
  • भुसावल जंक्शन
  • खंडवा जंक्शन
  • तलवड़िया
  • छनेरा
  • खिरकिया
  • हरदा
  • बनापुरा
  • इटरासी जंक्शन
  • पिपरिया
  • नरसिंहपुर
  • जबलपुर
  • कटनी
  • मैहर
  • सतना
  • मानिकपुर जंक्शन
  • प्रयागराज छिवकी
  • मिर्जापुर
  • चुनार
  • वाराणसी
  • शाहगंज जंक्शन
  • आजमगढ़
Advertisment

ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई

भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है। जिन रेलगाड़ियों की अवधि बढ़ाई गई है। उनमें जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन, जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक ट्रेन हैं।

ट्रेन 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस 3 जनवरी से आगामी आदेश तक संचालित होती रहेगी। ट्रेन 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर 4 जनवरी से संचालित होती रहेगी। जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशन ट्रेन 02132 जबलपुर से पुणे 5 जनवरी से आगामी आदेश तक चलेगी।

ट्रेन 02131 पुणे से जबलपुर 6 जनवरी से आगामी आदेश तक चलती रहेगी। जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02198 जबलपुर से कोयंबटूर 3 जनवरी से आगामी आदेश तक चलेगी।

Advertisment

publive-image

जनरल सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज

जनरल कोच से सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। रेल यात्रियों के लिए स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चलाई जाएगी। रेल मंडल 01153/54 देवलाली-दानापुर-मनमाड अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23 जनवरी से चल रही है। ट्रेन नंबर 01153 28 दिसंबर और 4 जनवरी को देवलाली स्टेशन से रवाना होकर दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन 01154 30 दिसंबर और 6 जनवरी को दानापुर स्टेशन से सुबह 10.30 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन दोपहर 04.30 बजे मनमाड पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर

रूट

शेड्यूल

कब से

कब तक

02134जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर (साप्ताहिक स्पेशल)जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस3 जनवरी 2025आगामी आदेश तक
02133बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर (साप्ताहिक स्पेशल)बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर4 जनवरी 2025आगामी आदेश तक
02132जबलपुर-पुणे-जबलपुर (साप्ताहिक स्पेशल)जबलपुर से पुणे5 जनवरी 2025आगामी आदेश तक
02131पुणे-जबलपुर (साप्ताहिक स्पेशल)पुणे से जबलपुर6 जनवरी 2025आगामी आदेश तक
02198जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर (साप्ताहिक स्पेशल)जबलपुर से कोयंबटूर3 जनवरी 2025आगामी आदेश तक
02197कोयंबटूर-जबलपुर (साप्ताहिक स्पेशल)कोयंबटूर से जबलपुर6 जनवरी 2025आगामी आदेश तक
01153देवलाली-दानापुर (अनारक्षित स्पेशल)देवलाली से दानापुर28 दिसंबर 2024, 4 जनवरी 2025आगामी आदेश तक
Advertisment

यह भी पढ़ें-

महाकुंभ 2025 की तैयारी: CM योगी आदित्यनाथ बोले- प्रयागराज के सभी ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन करे पुलिस

महाकुंभ 2025: आधुनिक मशीनों से होगी प्रयागराज मेला क्षेत्र में सफाई, 50 लाख में खरीदे जाएंगे उपकरण

bhopal news MP news indian railway Bhopal rail mandal Kumbh Mela 2025 Kumbh Mela Special Train महाकुंभ स्पेशल ट्रेन महाकुंभ 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें