/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Kodo-Kutki-Procurement.webp)
MP Kodo Kutki Procurement
कोदो-कुटकी पंजीयन तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ी
16 जिलों में होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी
सोयाबीन बिक्री 15 जनवरी 2026 तक जारी
MP Kodo Kutki Procurement: मध्य प्रदेश में श्री अन्न उत्पादक किसानों के लिए राहत की खबर सामने आई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने कोदो- कुटकी उपार्जन के लिए पंजीयन की तारीख 24 अक्टूबर से बढ़कार 31 अक्टूबर कर दी है।
16 जिलों में होगी खरीदी
इस बार रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत श्रीअन्न प्रोत्साहन कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा 16 जिलों-जबलपुर, कटनी, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मैहर, सतना, मऊगंज, बालाघाट एवं सिवनी में कोदो एवं कुटकी उपार्जन किया जाना है।
पहली बार समर्थन मूल्य पर खरीदी का निणर्य मोहन कैबिनेट ने लिया है। पहले खरीफ वर्ष 2025 में ई-उपार्जन पोर्टल पर 10 से 24 अक्टूबर 2025 तक पंजीयन किए जाने का निर्णय लिया गया था। अब तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक किया गया है।
सोयाबीन खरीदी के लिए 9 लाख किसानों का पंजीयन
प्रदेश में सोयाबीन की बिक्री के लिए जो भावांतर योजना लागू की गई है, उसमें 9 लाख 36 हजार 352 किसानों ने पंजीकरण कराया है। सोयाबीन की बिक्री 24 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और यह 15 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी। अब तक 14 हजार 727 किसानों से 25 हजार 999 टन सोयाबीन खरीदी जा चुकी है।
55.54 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन का उत्पादन
27 अक्टूबर को 7 हजार 981 किसानों से 14 हजार 214 टन सोयाबीन खरीदी गई। कृषि उपज मंडी उज्जैन में सबसे ज्यादा 529 टन, देवास में 512, ताल में 486, इंदौर में 455, खातेगांव में 425, बैरसिया में 396, आगर में 376, सागर में 368, आष्टा में 339 और शाजापुर में 335 टन सोयाबीन की खरीदी हुई। प्रदेश में सोयाबीन की बुवाई का रकवा इस समय 53.20 लाख हेक्टेयर है। इस साल 55.54 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ है। सोयाबीन खरीदी के पहले मॉडल भाव की घोषणा 7 नवंबर 2025 को होगी।
ये भी पढ़ें: MP में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: बिना ब्याज के लोन देने के आदेश, इन आदिवासियों को सब्जी लगाने मिलेगा विशेष अनुदान
MP में अगले 4 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट: 2 सिस्टम एक्टिव, 29-30 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी
MP Weather Heavy Rainfall: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन 2 सिस्टम एक साथ एक्टिव होने से इसका असर प्रदेश में बदले हुए मौसम के तौर पर देखने को मिल रहा है। इसके चलते अगले 4 दिन तक बारिश, आंधी और गरज-चमक होने के आसार है। वहीं, 29-30 अक्टूबर को उत्तरी-पूर्वी हिस्से के 18 जिलों में तेज भारी बारिश का अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Heavy-Rainfall.webp)
चैनल से जुड़ें