/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Kisan-News.webp)
MP Kisan News
हाइलाइट्स
किसानों को सोलर पंप पर 90% सब्सिडी
अब सिर्फ 10% खर्च करेंगे किसान
सीएम मोहन यादव ने की घोषणा
MP Kisan News: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सीएम मोहन यादव ने सोलर पंप लगाने दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दी है। जो पहले 60 प्रतिशत थी। अब किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत राशि ही जेब से खर्च करनी होगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने शनिवार 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किसान सम्मेलन में किसान भाइयों से संवाद किया और सोलर पंप पर सरकारी मदद को बढ़ाने का ऐलान किया।
भोपाल में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के लिए कई राहत भरी घोषणाएं कीं। सोलर पंप योजना को लेकर सीएम मोहन यादव को लेकर कहा कि अब किसानों को सोलर पंप पर सिर्फ 10% राशि ही देनी होगी… जबकि पहले किसानों को 40% राशि देनी पड़ती थी। बाकी 90 फीसदी खर्च सरकार उठाएगी।
भोपाल में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के लिए कई राहत भरी घोषणाएं कीं। सोलर पंप योजना को लेकर सीएम मोहन यादव को लेकर कहा कि अब किसानों को सोलर पंप पर सिर्फ 10% राशि ही देनी होगी… जबकि पहले किसानों को 40% राशि देनी पड़ती थी। बाकी 90 फीसदी खर्च सरकार उठाएगी।
सीएम मोहन यादव ने बताया कि अब 5 हॉर्स पावर के सोलर पंप पर किसानों को केवल साढ़े सात हजार रुपए देने होंगे, जबकि सरकार प्रति कनेक्शन पर 51 हजार रुपए की सब्सिडी देगी। इससे किसान न सिर्फ सिंचाई कर सकेंगे, बल्कि अपने घर की बिजली जरूरतें भी सोलर पंप से पूरी कर पाएंगे।
[caption id="attachment_916988" align="alignnone" width="914"]
सीएम हाउस में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों से संवाद भी किया।[/caption]
5 हॉर्स पावर तक अपग्रेड करने का मौका
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जिन किसानों के पास अभी तीन हॉर्स पावर का कनेक्शन है, वे सिर्फ 10% राशि देकर पांच हॉर्स पावर तक अपग्रेड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में दो लाख अस्थायी और तीन लाख स्थायी सिंचाई पंप कनेक्शन हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश का सिंचाई रकबा अब 52 लाख हेक्टेयर तक पहुंच चुका है, और केन-बेतवा, पार्वती, कालीसिंध व चंबल नदी जोड़ो परियोजनाओं से यह और बढ़ेगा।
किसानों के लिए भावांतर...
मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य दिलाने के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित करने पर काम कर रही है। अब टमाटर, प्याज और सब्जियां फेंकने की नौबत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि सोयाबीन में भाव के अंतर की राशि सरकार देगी। सीएम ने कहा, इस बार भाईदूज पर बहनों (लाड़ली बहना योजना) को भी 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। उसके बाद अगले महीने से हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे।
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री यादव ने कहा, कि कांग्रेस ने 1956 से 2003 तक सिर्फ साढ़े सात लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई कराई, जबकि बीजेपी सरकार ने यह आंकड़ा कई गुना बढ़ा दिया।
ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्यप्रदेश के 4 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, छतरपुर का नौगांव सबसे ठंडा, पारा 15 डिग्री
बोरी में ...भूसा भी हो सकता है
कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना और सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी कांग्रेस को टारगेट किया। चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, “सोयाबीन की मांग करने वाले नेता (जीतू पटवारी का नाम लिए बिना ) गेहूं की बोरी लेकर पूर्व सीएम ( केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान) के पास गए थे, जरूरी नहीं कि उसमें गेहूं ही रहा हो, भूसा भी हो सकता है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसानों के हित में वास्तविक काम नहीं किया।
MP OBC Reservation: आबादी के हिसाब से OBC को आरक्षण क्यों नहीं ? सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
MP OBC Reservation Supreme Cour: ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Cour) ने मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। याचिका में मांग की गई है कि राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PZOBHkDD-Copy-of-bps-91.webp)
चैनल से जुड़ें