राजगढ़। MP Rajgar Kisan Kalyan Mahakumbh: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में आज होने वाले किसान कल्याण महाकुंभ में सीएम शिवराज किसानों को ब्याज माफी की 2200 करोड़ की राशि जारी करेंगे। मोहनखेड़ा में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी एमपी आ रहे हैं। इस सम्मेलन में राजधानी भोपाल सहित रायसेन, विदिशा और राजगढ़ के किसान शामिल होंगे।
सीएम देंगे इतने करोड़ की सौगात MP Rajgar Kisan Kalyan Mahakumbh
राजगढ़ में होने वाले इस किसान सम्मेलन (MP Rajgar Kisan Kalyan Mahakumbh) में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी एमपी आ रहे हैं। इसमें ब्याज माफी की 2200 करोड़ रुपये की राशि जारी होगी। साथ ही पीएम फसल बीमा के तहत 2900 करोड़ रुपये की राशि सीएम शिवराज द्वारा जारी की जाएगी।
Weekly Horoscop 12-18 June: इन तीन राशियों के लिए 18 जून का दिन है बेहद खास, क्या है आपकी शुभ तारीख
सिंगल क्लिक से राशि होगी ट्रांसफर
इस साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं इसके पहले बीजेपी हर क्षेत्र को साधन की कोशिश कर रही है। यही कारण है कि इस महाकुंभ (MP Rajgar Kisan Kalyan Mahakumbh) के जरिए सरकार की किसानों को साधने की कोशिश रहेगी। महाकुंभ में किसानों को साढ़े 6 हजार करोड़ रूपये मिलेंगे। किसानों के खाते में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित होगी। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 में 11 लाख किसानों के खाते में 2123 करोड़ रूपये, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 44 लाख 49 हजार किसान के खाते में 2900 करोड़, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में 70 लाख 61 हजार किसान के खाते में 1400 करोड़ की सौगात मिलेगी।
किसानों को मिलेंगे भू अधिकार पत्र
इस सम्मेलन में मोहनपुरा-कुंडालिया पाइप सिंचाई प्रणाली और गोरखपुरा समूह नल-जल योजना का शुभारंभ होगा। साथ ही इसमें मुख्यमंत्री 1689 हितग्राहियों को आवासीय भू-अधिकार-पत्र देंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सम्मेलन होगा। महाकुंभ में 11 हजार 378 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण होगा। तो वहीं निर्माण कार्यों की बात करें तो इस कार्यक्रम में 11 करोड़ 25 लाख रूपये की साढ़े 24 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण और राजगढ़ नगर सुरक्षा के लिये नेवज नदी के तट पर 16 करोड़ 30 लाख रूपये की बाढ़ सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया जाएगा।