हाइलाइट्स
- केंद्रीय कृषि मंत्री ने 3,200 करोड़ का बीमा क्लेम किया जारी।
- 3200 करोड़ फसल बीमा राशि का डिजिटल भुगतान।
- एमपी के किसानों के खाते में आए 1,156 करोड़ रुपए।
PM Fasal Bima Yojana claim 2025: किसानों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की क्लेम राशि जारी कर दी है। राजस्थान के झुंझुनूं में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश के किसानों के लिए 3200 करोड़ रूपए की बीमा क्लेम राशि जारी की। शिवराज सिंह ने समारोह में बटन दबाकर किसानों के खाते में क्लेम की राशि ट्रांसफर की। मध्यप्रदेश के लाखों किसानों को इसका सीधा लाभ मिला है और उनके खातों में कुल 1,156 करोड़ रुपये की राशि पहुंच चुकी है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़ी राहत
देशभर के किसानों को आर्थिक संबल देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत 3200 करोड़ रुपये की बीमा क्लेम राशि जारी की है। राजस्थान के झुंझुनूं में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर इस राशि की पहली किश्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने नकली खाद, बीज और कीटनाशक के खिलाफ सख्त कानून बनाने की घोषणा की।
इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा दी कि यह राशि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के करीब 30 लाख किसानों को दी गई है। इसका मकसद फसल नुकसान की भरपाई कर किसानों को आर्थिक संकट से उबारना है।
LIVE: माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा राजस्थान के झुंझुनू में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 30 लाख से अधिक किसानों के खातों में ₹3,200 करोड़ से अधिक की फसल बीमा दावा राशि का डिजिटल भुगतान।#PMFBY #FasalBimaYojana https://t.co/HOFU7185N6
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 11, 2025
एमपी के किसानों को मिला 1156 करोड़ का लाभ
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि मध्य प्रदेश के किसानों को 11 अगस्त को बीमा योजना के तहत 1156 करोड़ रुपये की राहत राशि मिलेगी। अब यह राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है, जिससे उन्हें आने वाले रबी और खरीफ सीजन के लिए तैयारी में बड़ी मदद मिलेगी।
शिवराज ने रायसेन में की थी घोषणा
बीते रविवार को रायसेन जिले में रेल कोच फैक्ट्री के भूमिपूजन समारोह के दौरान शिवराज सिंह ने कहा था कि केंद्र सरकार किसानों की हर जरूरत और नुकसान का ध्यान रखेगी। उन्होंने मंच से यह भी स्पष्ट किया था कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को जल्द ही राहत दी जाएगी, और 11 अगस्त को ही किसानों के खातों में रकम ट्रांसफर होगी।
ये खबर भी पढ़ें… Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव के सामने शिवराज सिंह ने कर दिया बड़ा ऐलान, 3 हजार होगी लाड़ली बहना योजना की राशि
किन राज्यों को कितनी मिली फसल बीमा राशि?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने कुल ₹3,200 करोड़ की बीमा क्लेम राशि जारी की है। इसमें अलग-अलग राज्यों को निम्नानुसार राशि मिली:
- मध्य प्रदेश : ₹1,156 करोड़
- राजस्थान : ₹1,121 करोड़
- छत्तीसगढ़ : ₹150 करोड़
- अन्य राज्य : ₹773 करोड़
कांग्रेस पर निशाना, मोदी सरकार की योजना की तारीफ
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा:
“कांग्रेस सरकार के समय फसल बीमा योजना की इकाई ब्लॉक स्तर पर थी, जिससे कई बार किसानों को नुकसान उठाना पड़ता था।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी योजना की तारीफ करते हुए कहा:
“अब हमने ऐसी फसल बीमा योजना बनाई है, जिसमें अगर किसी एक गांव में एक भी किसान की फसल खराब होती है, तो उसे भी पूरी बीमा राशि का लाभ मिलेगा। यह योजना किसान केंद्रित और सार्वभौमिक लाभ देने वाली है।”
PMFBY स्टेटस चेक करने का आसान तरीका
अगर आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि बीमा की राशि आपके खाते में आई है या नहीं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
ऐसे करें फसल बीमा क्लेम स्टेटस चेक:
- स्टेप 1: सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in पर जाएं।
- स्टेप 2: होम पेज पर जाकर “Farmer Corner” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें और लॉगिन करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करें।
- स्टेप 4: लॉगिन करने के बाद, “क्लेम स्टेटस” या “एप्लिकेशन स्टेटस” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: अब मांगी गई जानकारी जैसे: पॉलिसी नंबर, आधार नंबर, या अन्य जरूरी विवरण
को सही-सही भरें। - स्टेप 6: अब स्क्रीन पर आपको आपका बीमा स्टेटस दिख जाएगा, यह बताएगा कि बीमा राशि ट्रांसफर हुई है या नहीं।
काम की बातें
- वेबसाइट मोबाइल पर भी आसानी से खुलती है।
- आधार और पॉलिसी नंबर हाथ में रखें, ताकि डिटेल भरने में दिक्कत न हो।
- OTP समय पर दर्ज करें, अन्यथा दोबारा प्रक्रिया करनी पड़ सकती है।
इस खबर से जुड़े 5 प्रमुख FAQ
1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत इस बार कितनी राशि किसानों को दी गई है?
उत्तर: इस बार केंद्र सरकार ने ₹3,200 करोड़ की बीमा क्लेम राशि जारी की है, जिससे देशभर के करीब 30 लाख किसानों को लाभ मिला है।
2. मध्य प्रदेश के किसानों को कितनी बीमा राशि मिली है?
उत्तर: मध्य प्रदेश के किसानों को ₹1,156 करोड़ की बीमा क्लेम राशि DBT के माध्यम से सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गई है।
3. फसल बीमा की राशि का स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: इसके लिए PMFBY की वेबसाइट पर जाकर “Farmer Corner” में लॉगिन करें। वहाँ OTP डालने के बाद “Claim Status” या “Application Status” विकल्प पर जाकर पॉलिसी नंबर या आधार नंबर से स्टेटस चेक करें।
4. क्या सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है?
उत्तर: हाँ, यदि आपने बीमा प्रीमियम जमा किया है और आपकी फसल को नुकसान हुआ है, तो आप पात्र हैं। अब योजना इस तरह डिज़ाइन की गई है कि एक गांव में एक किसान की फसल खराब होने पर भी उसे लाभ मिल सकता है।
5. किन राज्यों के किसानों को इस बार सबसे अधिक लाभ मिला है?
उत्तर: इस बार सबसे ज़्यादा बीमा राशि मध्य प्रदेश (₹1,156 करोड़) और राजस्थान (₹1,121 करोड़) के किसानों को मिली है। इसके बाद छत्तीसगढ़ को ₹150 करोड़ और अन्य राज्यों को मिलाकर ₹773 करोड़ की राशि दी गई है।