Advertisment

MP Khurai News: 5 अक्टूबर को खुरई में होगा इंवेस्टर सम्मेलन, जुटेंगे देश-विदेश के उद्योगपति

5 अक्टूबर को खुरई में इंवेस्टर सम्मेलन होगा। देश-विदेश के उद्योगपति जुटेंगे। मालथौन में शासन ने 2 हजार एकड़ भूमि उद्योगों के लिए रिजर्व की है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Khurai News: खुरई में इंवेस्टर सम्मेलन आज, जुटेंगे देश-विदेश के उद्योगपति

खुरई। MP Khurai News: एमपी में उद्योगपतियों को रिझाने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते खुरई में भी दो दिन बाद यानि 5 अक्टूबर को इन्वेस्टर सम्मेलन (khurai invester's sammelan) होने जा रहा है। जहां देश विदेश के उद्योगपति जुटेंगे।

Advertisment

खुरई में 5 अक्टूबर को देश-विदेश के उद्योगपति जुटेंगे। इसे लेकर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुरई में 5 अक्टूबर को इन्वेस्टर सम्मेलन में बुलाया जा रहा है। जिसमें उद्योगपतियों के सामने खुरई विधानसभा में मौजूद भूमि, बिजली, पानी, सड़क का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। उन्हें यहां उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मालथौन तहसील में शासन ने 2 हजार एकड़ भूमि उद्योगों के लिए रिजर्व कर दी है।

लेक व्यू पर दिखा तेंदुए का बच्चा

बीते दिन रविवार को शहर लेक व्यू पर तेंदुए का बच्चा दिखा है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। आपको बात दें वन विहार के गेट पर दिखे इस तेंदुए के बच्चा का वीडियो भी लोगों ने बनाया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ देर बार इसकी सूचना व​न विभाग को भी दी गई। लेकिन टीम के पहुंचने के पहले ही वह वहां से ओझल हो गया।

mp news, mp khurai news, news in hindi, khurai invester's sammelan, khurai invester's sammelan in hindi, bansal news

Advertisment
Bansal News news in hindi MP news MP Khurai News khurai invester's sammelan khurai invester's sammelan in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें