रिपोर्ट: सौरभ सिंह, खुरई
MP Khurai Crime News: मध्यप्रदेश के खुरई तहसील के टीहर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां शुक्रवार की देररात मां, बेटे और पोते-पोती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार कुछ ही दिन पहले पत्नी मायके गई थी। तभी परिवार के इन सदस्यों ने इतना बड़ा कदम उठाया।
Sagar : दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड#MPNews #MPNewsUpdate #mppolice #SagarTragedy #familysuicide #SagarNews pic.twitter.com/9BS6JJ3Zdd
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 26, 2025
ऐसे उजागर हुई घटना
पूरी घटना तब सामने आई जब आधी रात को भाई के कमरे से अजीब सी आवाजें आईं, तो बाकी परिजन को घटना का पता चला। जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी कुछ दिनों पहले ही मायके चली गई थी और इधर बच्चों सहित पूरा परिवार तबाह हो गया।
पूरा मामला खुरई के टीहर गांव का बताया जा रहा है। जहां ये हृदय को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
कारणों का खुलासा नहीं
खुरई के टीहर गांव के इस सामूहिक आत्महत्या कांड में अभी तक पुलिस द्वारा कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्म हत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
शुक्रवार देर रात की है घटना
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खुरई के टीहर गांव की ये घटना देर रात की बताई जा रही है। इस घटना ने पूरा इलाका स्तब्ध रह गया है। आपको बता दें रहवासी क्षेत्र से हटकर खेत में बने मकान में मनोहर लोधी, उसकी मां फूलरानी लोधी (70) बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) ने जहरीला पदार्थ खाकर सामूहिक रूप से जान दे दी। पूरे परिवार द्वारा इस आत्महत्या का कदम उठाए जाने के पीछे कोई कारण स्पष्ट नहीं है। प्राथमित तौर पर पारिवारिक और जमीनी विवाद इसका कारण बताया जा रहा है।
क्या कहना है मृतक के भाई का
मृतक मनोहर के बड़े भाई नंदराम सिंह लोधी द्वारा स्थानीय मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार वे लोग गांव में रहते हैं। छोटे भाई मनोहर का परिवार और मां सहित एक अन्य भाई खेत पर बने मकान में रहते हैं। जब रात को मंझले भाई का फोन आया कि मनोहर, मां और उसके दोनों बच्चों को उल्टियां हो रही हैं। और उनकी हालात खराब है। जब तक आसपास के लोग और परिजन मकान पर पहुंचे, लेकिन तब तक बुजुर्ग फूलरानी और उनके पोते अनिकेत की मृत्यु हो चुकी थी। मनोहर और उसकी बेटी शिवानी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था। पर शिवानी ने इलाज के दौरान और उसके पिता मनोहर ने सागर ले जाते समय एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।
इधर मायके गई पत्नी, इधर पूरा परिवार खत्म हो गया
जानकारी के अनुसार फिलहाल सामूहिक आत्महत्या कांड में स्पष्ट कारणों का खुलासा तो अभी तक नहीं हो सका है। मामले में मृतक मनोहर की पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई थी। इधर पूरे परिवार ने सल्फाश खाकर जान क्यों दे दी, इस पर सवाल उठाये जा रहे हैं। संभव है कोई पारिवारिक विवाद सामने आए। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
खुरई शहरी थाना क्षेत्र के टीहर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने खुदकुशी कर ली थी। इस घटना के बाद गांव में जहां मातम पसरा हुआ है तो वहीं पुलिस और प्रशानिक अधिकारी गांव पहुंचे। जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तो वहीं पुलिस को एक सुसाइड नोट हाथ में मिला है। जिसमें अनगढ़ पिता ने मौत को गले लगाने से पहले अपने बेटे सुसाइड नोट लिखवाया।
बेटे ने सुसाइड नोट में लिखा मम्मी का कोई हक नहीं है
सूत्रों के मुताबिक मृतक मनोहर लोधी अनगढ़ था, लेकिन वह अपने दोनों बच्चों को अच्छी तालीम देना चाहता था। जहां इस साल उसकी बेटी शिवानी ने अंग्रेजी माध्यम में 12वीं की प्राइवेट स्कूल से परीक्षा देकर अपने परिवार का नाम रोशन किया और सागर के निजी कॉलेज में पढ़ रही है तो वहीं बेटा अनिकेत इस साल कक्षा दसवीं में पढ़ रहा है।
मृतक मनोहर लोधी के बेटे ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। जिसके अंश इस प्रकार हैं कि—-
हमारी पूरी जमीन 3 भाईयो को जाती है और जगदीश की सेवा जो करेगा उसको उनकी जमीन जाती है और मम्मी का कोई हक नहीं है। मामा का हिसाब चुकता है, 2 लाख देने थे तो हम ने 2 लाख, 40 हजार रुपए दे चुके हैं, और किसी का कोई कर्ज नहीं है। गोदरेज में 1 लाख 20 हजार रुपए रखे हुए हैं। बाई फूलरानी की चीजें 4 बुआ लोगों को जाती हैं। पापा का फोनपे दोनो और दादा का फोनपे का पासवर्ड एक ही है। फोन पे पर 68 हजार रुपए है। एक भैंस अंतम बुआ, 1 भैंस शीला बुआ, 1भैंस सोउकरी बुआ को ओर 68 हजार फोन पे के बड़ी बुआ को ओर 2 पंडीये दोनों बडे पापा को।
कमरें में मिली सल्फास की 3 खाली डिब्बी और चार गिलास
घटना की सूचना मिलते ही खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सचिन परते, शहरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी सहित एफएसएल, फिंगर प्रिंट की टीम मौके पर पहुंची। जहां सभी अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जिसमें मौके पर सल्फास की तीन खाली डिब्बी के अलावा चार खाली गिलास रखे हुए थे। जिसमें चार गिलास में सल्फास की गोली घोलकर पी गई है। अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब बीती रात अस्पताल में गंभीर हालत में पहुंचे मनोहर लोधी से पूछताछ में उसने बताया था कि मैने 9 सल्फास की गोली खाई है और शिवानी ने भी बताया था कि उसने 7 सल्फास की गोली खाई है। इसके अलावा कुछ नहीं बताया गया था।
मामले की जांच की जाएगी
इस मामले में खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया ने बताया कि पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।