/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-26-2.jpg)
MP Khelo India Youth Games 2023: मध्यप्रदेश में जहां पर खेल का महाकुंभ शुरू होने वाला है वहीं पर मध्यप्रदेश के 8 शहरों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स होने वाला है जिसे लेकर राजधानी भोपाल की रंगत बदलने लगी है जहां पर रोशनपुरा से माता मंदिर तक और तात्या टोपे स्टेडियम तक सजावट होने लगी है।
यहां पर हुई सजावट और रंग रोगन
आपको बताते चलें कि, खेलो इंडिया गेम्स को लेकर करीब 10 महीने सफाई और रंग रोगन हो रहा है। यहां पर राजधानी के वीआईपी रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट को नए सिरे चमकाया जा रहा है। एयरपोर्ट रोड पर भी पेंटिंग हो रही है। रेलवे स्टेशन से रेतघाट तक भी पेंटिंग होने लगी है। इसके अलावा रोशनपुरा से माता मंदिर तक और तात्या टोपे स्टेडियम और प्रकाश तरण पुष्कर, नीलबड़ स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया कैंपस को भी सजाया जाएगा।
7 जनवरी को गेम्स की दी थी मशाल
आपको बताते चलें कि, इन गेम्स का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाला है। इसमें 27 खेलों को शामिल किया गया है। जो मध्यप्रदेश के 8 शहरों में किया जाएगा। इससे पहले ही शौर्य स्मारक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 जनवरी को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल के साथ ही आयोजन का शुभंकर एवं थीम सॉन्ग लॉन्च किया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें