KHARAGON:खरगोन शहर में कर्फ्यू में छूट दिए जाने के संबंध में इंदौर कमिश्नर का बड़ा बयान सामने आया है। कमिश्नर पवन शर्मा ने कहा समाज जो तय करेगा उसी अनुरूप पहले दिन 2 बार ढील दी जाएगी। उसके पश्चात इसे बढ़ाया जा सकता है। वहीं रात का कर्फ़्यू अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
#खरगोन शहर में कर्फ्यू में छूट दिए जाने के लिए @comindore ड़ॉ.पवन शर्मा ने कहा समाज जो तय करेगा उसी अनुरूप पहले दिन 2 बार ढील दी जाएगी। उसके पश्चात इसे बढ़ाया जा सकता है। वहीं रात का कर्फ़्यू अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा।@CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @mohdept @DGP_MP @IGP_INDORE pic.twitter.com/JbgXV8EVsx
— PRO JS Khargone (@PROJSKhargone) April 13, 2022
क्या था मामला
मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस पर पथराव किए जाने का मामला सामने आया । जलूस की शुरुआत में ही पथराव होने से शहर की स्थिति खराब हो गई थी। शहर के तालाब चौक, संजय नगर, तवड़ी मोहल्ले इलाके सहित अन्य इलाकों में भी पथराव की घटना हुई। वहीं कुछ मकान और दो पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जुलूस पर पथराव के बाद माहौल बिगड़ गया. पुलिस को आंसु गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे है, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। घटना के बाद से इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।