Advertisment

CM राइज स्कूल के प्रिंसिपल पर हमला: खरगोन में पूर्व छात्र ने साथियों के साथ मिलकर सिर फोड़ा, जानें क्या है पूरा मामला

Khargone News: मध्यप्रदेश के खरगोन में सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल पर पूर्व छात्र ने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया। जिससे प्रिंसिपल लहू लुहान हो गए।

author-image
BP Shrivastava
Khargone News

Khargone News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपराध के मामले (Case Of Crime) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला खरगोन से सामने आया है। जहां सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल (Principal of CM Rise School) पर पूर्व छात्र ने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया। घटना में प्रिंसिपल को गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

प्रिंसिपल के सिर में आए 5 टांके

जानकारी के अनुसार, यह घटना टेमला के सीएम राइज स्कूल में हुई। यहां एक पूर्व छात्र ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर स्कूल के प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने पहले टेबल के कांच से प्रहार किया और फिर टूटे हुए कांच से भी वार किया, जिससे प्रिंसिपल अशोक पंवा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इस घटना में प्रिंसिपल को सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके लिए उन्हें पांच टांके लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: MP IPS Transfer : 3 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, पीसी परिहार DCP HQ इंदौर पदस्थ

छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में समझौते का बना रहा था दबाव

सूत्रों के अनुसार, एक पूर्व छात्र अपने दोस्तों के साथ आया और छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ के पुराने मामले में समझौता करने का दबाव डालने लगा। मेनगांव थाने में पहले से दर्ज छात्राओं की छेड़छाड़ की शिकायत के चलते पूर्व छात्र रवि खांडे और उसके साथी नैतिक कानपुरे ने प्राचार्य पर हमला कर दिया। घटना के दौरान चार साथी स्कूल के अंदर थे, जबकि दो बाहर खड़े रहे।

Advertisment

शादी की वेबसाइट पर NRI को फंसाया: इंदौर क्राइम ब्रांच ने 2.68 करोड़ की ठगी करने वाले भाई-बहन को दबोचा

Indore News

Indore News: इंदौर की क्राइम ब्रांच ने 2.68 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने एक मेट्रोमोनियल साइट पर एक एनआरआई को शादी का झांसा देकर फंसाया था। इस मामले में अब दोनों से पूछताछ जारी है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने निरंतर जांच जारी रखी। आरोपियों ने वेंकटराव के पैसे विभिन्न खातों में जमा कराए थे। टीम ने बैंक लेनदेन की जानकारी प्राप्त करके सगे भाई-बहन सिमरन और विशाल जेसवानी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने फर्जी खाते खोलकर वेंकटराव को धोखे में डालकर ठगी की घटना को अंजाम दिया था। इनमें से एक आरोपी को इंदौर से और दूसरे को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

khargone news Madhya Pradesh Crime news Khargone CM Rise School Attack CM Rise School Principal Attack Former student made a deadly attack Khargone School Assault Student attack on principal MP Ashok Panwa news MP school violence case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें