Advertisment

Mp news: खंडवा में पानी के लिए चक्का जाम, SDM बोले हम FIR करेंगे, लोग बोले- कर दो अंदर, हम डरते नहीं...

Mp news: जल संकट के विरोध में खंडवा के जसवाड़ी मार्ग पर लोग उतर आए। अलग-अलग स्थानों पर चक्का जाम कर दिया।

author-image
sanjay warude
Khandwa rode jaam

जल संकट के विरोध में लोगों ने खंडवा में चक्का जाम कर दिया।

खंडवा से शेख रेहान की रिपोर्ट
Mp News: खंडवा (Khandwa) में जल संकट (Water crisis) के विरोध में लोग जसवाड़ी मार्ग पर उतर आए। अलग-अलग स्थानों पर आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम (Chakka jam) कर दिया। सूचना पर लोगों को हटाने पहुंचे एसडीएम (SDM) बजरंग बहादुर सिंह बोले- हम कार्रवाई कर देंगे। जिस पर आक्रोशित (Angry) लोगों ने कहा कि कर दो अंदर, हम डरते नहीं है इस धमकी से। हालांकि समझाईश के बाद जाम खोल दिया गया।

Advertisment

महाराष्ट्र रोड पर निकल आए लोग

दरअसल, खंडवा में नर्मदा जल योजना की पाइप (Pipe) लाइन बार-बार फूट रही है। जिससे लोगों को नियमित और पर्याप्त पेयजल की पूर्ति नहीं हो पा रही है। विरोध में रविवार को लोग जसवाड़ी रोड, जो महाराष्ट्र (Maharahstra) से जोड़ता है, उसके नीलकंठेश्वर (Nilkantheshvara) वार्ड, संत विनोबा भावे (Sanat vinoba bhave) वार्ड की जनता इंदिरा (Indira) चौक व माता चौक पहुंची। जिससे घंटों तक चक्का जाम लगा रहा।

Khandwa rode jaam

एसडीएम की धमकी पर भड़के लोग

लोगों के समझाने के लिए SDM बजरंग बहादुर सिंह पहुंचे, लेकिन उन्होंने धमकी भरे लहजे में लोगों से कहा कि जाम खोल दो नहीं तो एफआईआर (FIR) कर देंगे। आक्रोशित लोग एसडीएम पर भड़क उठे और कांग्रेस (Congress) के नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर ने कहा कि आप इस तरह से धमका नहीं सकते। आपको अंदर करना है तो कर दो। हम डरते नहीं है।

Khandwa rode jaam

15 साल में 380 से अधिक फूट चुका पाइप

महिलाएं बोली कि 15 दिन से पानी नहीं आ रहा है। कितनी बार शिकायतें कर चुके है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया है। खंडवा में 2009 में नर्मदा जल योजना (Narmada jal yojana) शुरू हुई, 15 साल में पाइप लाइन 380 से अधिक बार फूट चुकी है। अमृत-2 (Amrut-2) में लगभग 120 करोड़ की लागत से नई पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है।

Advertisment
MP Khandwa Water crisis Chakka Jam Narmada Water Scheme Amrit Scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें