Advertisment

MP में मनचला टीआई‌ सस्पेंड: शादीशुदा महिला के पीछे पड़ा, बोलता था- पति को छोड़कर मेरे साथ रहो

Madhya Pradesh Khandwa TI Suspended Reason Update: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची एक महिला से टीआई ने मोबाइल नंबर मांगा और पति को धमकाते हुए युवती को प्रभावित किया।

author-image
Aman jain
MP Khandwa TI Suspended

MP Khandwa TI Suspended

MP Khandwa TI Suspended: मध्‍य प्रदेश के खंडवा जिले में पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची एक महिला से टीआई ने मोबाइल नंबर मांगा और पति को धमकाते हुए युवती को प्रभावित किया।

Advertisment

इसके बाद टीआई और महिला दोनों ने एक-दूसरे के सोशल मीडिया अकाउंट खोजकर बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद युवती का अपने पति के साथ समझौता हो गया, लेकिन टीआई ने युवती का पीछा इस हद तक किया कि उसे एसपी से शिकायत करनी पड़ी। एसपी ने टीआई को सस्पेंड कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि 26 साल की पीड़िता युवती मंगलवार शाम को अपने पति और परिवार के साथ एसपी मनोज राय से मिली और सभी सबूत एसपी के सामने पेश किए।

उसने थाना हरसूद के टीआई अमित कोरी पर आरोप लगाया कि टीआई उसके साथ छेड़छाड़ करते थे और सोशल मीडिया पर उसका पीछा (स्टॉकिंग) कर रहे थे।

Advertisment

जब उसने इसका विरोध किया, तो टीआई ने उसे घर से उठा ले जाने की धमकी भी दी। सबूत देखने के बाद एसपी ने तत्काल टीआई कोरी को फोन कर फटकार लगाई और उन्हें निलंबित कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

[caption id="attachment_705338" align="alignnone" width="436"]publive-image टीआई का इंस्‍टाग्राम अकाउंट[/caption]

यह भी पढ़ें- फोन पर दें रिश्‍वतखोरों की सूचना: मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने जारी किए नंबर, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम

Advertisment

पीड़िता ने लगाए आरोप

टीआई अमित कोरी को एसपी ऑफिस हाजिर होने का आदेश दिया गया है। पीड़िता का आरोप है कि टीआई सोशल मीडिया पर उसका पीछा (स्टॉकिंग) करते थे।

वह बार-बार मैसेज करते थे और जब फेसबुक पर उसे ब्लॉक किया तो इंस्टाग्राम पर मैसेज और वीडियो कॉल करने लगे। दोनों प्लेटफार्म पर ब्लॉक करने के बाद, टीआई ने उसके घर के आसपास आकर चक्कर लगाना शुरू कर दिया।

एक दिन तो उन्होंने उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने का प्रयास किया, लेकिन पीड़िता ने दांतों से काटकर अपना हाथ छुड़ा लिया और किसी तरह भागकर अपनी लाज बचाई।

Advertisment

पीड़िता की मां बोली- एक फ्लैट देने की कही बात

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी हुई थी, लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद होने के बाद दोनों थाने गए थे। उसी दौरान टीआई की नजर उनकी बेटी पर पड़ी और उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया।

फिर टीआई ने उसे मैसेज कर इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। टीआई का कहना था, "पति को छोड़ मेरे साथ रहो, मैं इंदौर में तुम्हें एक फ्लैट दूंगा।" हालांकि, पति-पत्नी के बीच बाद में समझौता हो गया और वे फिर से एक साथ रहने लगे, लेकिन टीआई ने पीछा नहीं छोड़ा और लगातार परेशान करता रहा।

publive-image

6 महीने से लगा रहा घर के चक्‍कर

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पीड़िता की मां ने एसपी को एक शिकायती आवेदन भी दिया, जिसमें कहा गया कि टीआई अमित कोरी के पास मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर MP47C2822) है, जिससे वह पिछले 6 महीने से उनके घर के आसपास चक्कर लगाते हैं।

वह रोजाना दिन में करीब 4-5 राउंड लगाते हैं। मां ने आरोप लगाया कि टीआई ने उनकी बेटी का शारीरिक और मानसिक शोषण किया है। इसके अलावा यह भी बताया गया कि टीआई कोरी के दुराचरण को लेकर पहले भी शिकायतें की जा चुकी हैं।

युवती ने पेश किए सबूत

युवती ने टीआई अमित कोरी के खिलाफ व्हाट्सएप चैटिंग के सबूत पेश किए हैं। चैट के कुछ स्क्रीनशॉट में टीआई ने अपनी पर्सनल फोटो युवती को भेजी, जिस पर युवती ने लव सिंबॉल से रिएक्ट किया।

publive-image

इसके बाद युवती ने जवाब में लिखा, "मैंने फेसबुक पर आपकी प्रोफाइल देखी है, जहां आपने बहुत कम फोटो शेयर की हैं।" इस पर टीआई ने लिखा, "आपने लाइक कर के मेरे फोटो को अच्छा बना दिया है।" बाकी चैटिंग में "गुड मॉर्निंग", "गुड आफ्टरनून", और "ईद मुबारक" जैसे मैसेज भी शामिल हैं।

publive-image

एसपी ने दी जानकारी

इस मामले में एसपी मनोज कुमार राय ने कहा कि ‘हरसूद टीआई अमित कोरी के खिलाफ मिली शिकायत पर उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया है। इस प्रकरण की विभागीय जांच के लिए एडिशनल एसपी को निर्देश दिए हैं’।

यह भी पढ़ें-

हरदा में हेड कॉन्स्टेबल पर छेड़छाड़ का केस: पीड़िता ने 2 दिन पहले की थी सुसाइड की कोशिश,  संबंध का दबाव बनाने का आरोप

मध्‍य प्रदेश के हरदा में एक महिला ने कोतवाली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। शिकायत के मुताबिक, महिला सोमवार देर रात थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई।

उसने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला। पीड़िता का कहना है कि जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।पढ़ें पूरी खबर...........

यह भी पढ़ें- लापरवाह पटवारियों पर कार्रवाई की तैयारी: आधार कार्ड को खसरे से लिंक करने के टार्गेट में‌ पिछड़े पटवारियों पर होगा एक्शन

madhya pradesh #khandwa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें