Advertisment

खंडवा में पटवारी- SDO के साथ मारपीट, लूट: वारदात को लेकर पटवारी संघ थाने पहुंचा, मेडिकल कराने की बात पर क्यों भागा ?

Khandwa News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खानशाहवली में बुधवार शाम को एक पटवारी और उसके एसडीओ दोस्त के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है।

author-image
BP Shrivastava
Khandwa News

हाइलाइट्स

  • खंडवा में पटवारी और उसके दोस्त के साथ मारपीट
  • घटना की शिकायत करने पटवारी संघ थाने पहुंचा
  • मेडिकल की बात पर पटवारी को उसके साथियों ने थाने से भगाया
Advertisment

Khandwa News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खानशाहवली में बुधवार शाम को एक पटवारी और उसके एसडीओ दोस्त के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। घटना के बाद पटवारी संघ थाने पहुंचा, लेकिन मेडिकल जांच की बात पर संगठन के लोगों ने पटवारी को थाने से भगा दिया।

जानकारी के मुताबिक पटवारी अमित गंगराड़े और उनके एसडीओ दोस्त राहुल पटेल नागचून से लौट रहे थे। मौखिक शिकायत में पटवारी गंगराड़े ने बताया कि उनकी ड्यूटी नागचून तालाब पर सुरक्षा की दृष्टि से लगी थी। ड्यूटी के बाद लौटते समय खानशाहवली में कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान भीकनगांव एनवीडीए में पदस्थ एसडीओ राहुल पटेल का मोबाइल छीन लिया। उनके साथ बेवजह मारपीट भी की गई।

TI ने मेडिकल कराने को कहा तो पटवारी को घर भेजा

घटना की सूचना मिलने के बाद पटवारी संगठन के अश्विनी सैनी, अशोक तंवर आदि थाने पहुंचे और एसडीएम बजरंग बहादुर को मामले से अवगत कराया। एसडीएम ने सीएसपी अभिनव बारंगे को जानकारी दी, जिसके बाद टीआई धीरेश धारवाल थाने पहुंचे और पटवारी व उनके दोस्त से पूछताछ की।

Advertisment

टीआई ने पटवारी का मेडिकल कराने को कहा, लेकिन पटवारी संगठन के लोगों ने उन्हें अस्पताल की बजाय घर भेज दिया।

पटवारी नशे में था, इसलिए लिखित शिकायत नहीं की

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पटवारी गंगराड़े शराब के नशे में था और ड्यूटी के बाद एसडीओ के साथ पार्टी मनाकर लौट रहा था। खानशाहवली से गुजरते समय एक बच्चे को गाड़ी से हल्की टक्कर मार दी, जिससे विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई।

ये भी पढ़ें: रेप का आरोपी तहसीलदार सस्पेंड: FIR होने के बाद से है फरार, पुलिस ने घोषित किया 10 हजार का इनाम

Advertisment

टीआई बोले- लिखित शिकायत नहीं की

टीआई धीरेश धारवाल ने कहा कि पटवारी और उसके दोस्त ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई। मेडिकल कराने को कहा गया तो वे घर चले गए। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और जिस जगह पर घटना हुई, वहां के CCTV फुटेज देखे जाएंगे।

MP में हैरान करने वाला मामला: 18 महीने पहले जिस महिला का अंतिम संस्कार किया वो अचानक आ गई सामने, फिर क्या हुआ

MP News

MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तब लोग भौचक्के रह गए जब 18 महीने पहले मर चुकी महिला अचानक से सामने आ गई। इस महिला को परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया था और उसकी मौत के मामले में चार आरोपी जेल की सजा भी काट रहे हैं। महिला प्रकट होने से जहां पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं इस महिला ही हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपियों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिली है। उन्हें अब पूरी उम्मीद है कि वे सजा से मुक्त हो जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
MP news Khandwa News Patwari News Patwari Assaulted SDO Robbed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें