Khandwa: खंडवा में मोहर्रम के जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाए गए जुलूस में कुछ लोगों ने सर तन से जुदा करने के नारे लगाए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद.मामला गरमाता ही जा रहा है। गुरुवार शाम एक हिंदूवादी नेता को सोशल मीडिया पर सर कलम करने की धमकी भी दी गई.इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की साथ ही मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.वहीं पुलिस ने धमकी दिए जाने को लेकर अफशन नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.आपत्तिनजक नारे लगाने के मामले में 25 से ज्यादा अज्ञात लोगों को केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर नारे लगाने वालों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले पर शहर काजा का कहना है कि जुलूस शांति भाईचारे के साथ निकला था. और जो नारे लगने का वीडियो वायरल हुआ है. उसकी पुलिस जांच कर रही है.और पुलिस से मांग की है जो दोषी हैं.उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं करें.
गरमाता जा रहा है मामला
खंडवा में ताजिया विसर्जन चल समारोह के दौरान लगे सर तन से जुदा नारे का वायरल वीडियो को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। कल शाम को एक हिंदूवादी नेता को सोशल मीडिया पर सर कलम करने की धमकी एक यूट्यूब चैनल के कमेंट बॉक्स दी गई। धमकी मिलने के बाद आज हिंदूवादी संगठन के लोगो ने कोतवाली थाने का घेराव किया । बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर देश में अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल को धमकी मिलने पर उन्होंने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया और शिकायत दर्ज करवाई है।
एसपी खंडवा बयान आया सामने
वहीं पुलिस ने धमकी दिए जाने को लेकर अफशन नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही आपत्ति जनक नारे लगाए जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात 25 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि वीडियो फुटेज देखें जा रहे है। आपत्तिजनक नारे लगाने वालों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
शहर के काजी का बयान
इधर शहर काजी ने कहा मोहर्रम का जुलुश शांति भाई चारे के साथ निकला था। साथ ही उन्होंने कहा कि नारे लगाए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है उसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस से मांग की है कि जो दोषी है उन्ही के खिलाफ कार्रवाई की जाय निर्दोषों पर कार्रवाई न करें।
MP Khandwa News