Advertisment

नवोदय स्‍कूल में छात्रा ने लगाई फांसी: 12वीं में पढ़ती थी छात्रा, प्रिंसिपल बोलीं- IAS बनना चाहती थी, जानें पूरा मामला

Madhya Pradesh Khandwa Pandhana Navodaya Schoo: 12th Student Hostel Suicide Case मध्य प्रदेश में खंडवा के पंधाना नवोदय स्कूल से गुरुवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 12वीं कक्षा की छात्रा ने होस्टल के बाथरूम

author-image
Aman jain
MP Khandwa Navodaya School Student Suicide Case

MP Khandwa Navodaya Student Suicide

MP Khandwa Navodaya Student Suicide: मध्‍य प्रदेश में खंडवा के पंधाना नवोदय स्कूल से गुरुवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 12वीं कक्षा की छात्रा ने होस्टल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Advertisment

आपको बता दें कि छात्रा सुबह करीब 7:30 बजे वह नहाने के लिए गई थी। काफी देर तक बाहर न आने पर सहेलियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

परेशान और चिंतित सहेलियों ने तुरंत यह जानकारी होस्टल प्रबंधन को दी। स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो छात्रा को फंदे पर लटका पाया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

[caption id="attachment_701884" align="alignnone" width="787"]publive-image Khandwa Navodaya School[/caption]

Advertisment

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

18 साल की छात्रा सीमा, पिता उमेश देवड़ा, ने पिछले साल नवोदय स्कूल में 11वीं कक्षा (MP Khandwa Navodaya Student Suicide) में एडमिशन लिया था और इस साल 12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई कर रही थी।

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि सीमा पढ़ाई में होशियार थी और उसे किसी प्रकार का तनाव नहीं रहता था। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सीमा के कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

Advertisment

[caption id="attachment_701883" align="alignnone" width="765"]publive-image सीमा देवड़ा[/caption]

यह भी पढ़ें- लाइसेंसी बंदूक रखने वालों के लिए खबर: पुलिस करेगी 150 से ज्यादा लाइसेंस सस्‍पेंड, जानें क्‍या है इस सख्‍ती की वजह

शव का किया जाएगा पोस्‍टमार्टम

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पंधाना टीआई दिलीप देवड़ा ने बताया कि सीमा (MP Khandwa Navodaya Student Suicide) परिवार से थी और खंडवा जिले के बिजौरा भील गांव की रहने वाली थी। उसके माता-पिता किसान हैं और गांव में खेती का काम करते हैं।

Advertisment

परिवार में एक छोटा भाई भी है। सीमा ने 10वीं तक की पढ़ाई अपने मामा के पास रहकर की, जो बुरहानपुर में एसडीएम कार्यालय में कार्यरत हैं।

घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन ने सीमा के परिजनों को दे दी है। उनके पंधाना पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

[caption id="attachment_701885" align="alignnone" width="770"]publive-image पुलिस ने सहेलियों और स्कूल प्रबंधन के बयान दर्ज किए बयान[/caption]

स्‍कूल प्राचार्य ने दी जानकारी

स्‍कूल प्राचार्य शर्मिला खान ने बताया कि सीमा देवड़ा एक होनहार छात्रा थी, जिसने (MP Khandwa Navodaya Student Suicide) प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देखते हुए आर्ट्स स्ट्रीम का चयन किया था। वह हमेशा कहती थी, "मुझे कुछ अलग करना है।" ऐसा कदम उठाएगी, यह किसी के लिए कल्पना से परे था।

गुरुवार सुबह 6 बजे सीमा ने स्कूल में मॉर्निंग स्टडी की और फिर अपने हॉस्टल के कमरे में वापस लौटी। ब्रेकफास्ट से पहले वह नहाने चली गई, लेकिन वहां यह दुखद घटना घट गई।

प्राचार्य ने यह भी बताया कि सीमा आमतौर पर तनावमुक्त रहती थी। दिवाली की (MP Khandwa Navodaya Student Suicide) छुट्टियों में वह मामा के घर गई थी, लेकिन उसके माता-पिता उससे मिलने नहीं आए। वे स्कूल भी नहीं आते थे। माता-पिता से इस दूरी के कारण सीमा अंदर ही अंदर दुखी रहती थी।

यह भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति पर कोर्ट सख्‍त: 4 साल की सजा के साथ लगाया 35 लाख का जुर्माना, JDA के पूर्व अकाउंटेंट का है मामला

Khandwa News navodaya school Khandwa Suicide Khandwa Suicide Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें