Advertisment

खंडवा में जैन मुनि की हादसे में मौत: इंदौर हाईवे पर आयशर वाहन ने रौंदा, नागपुर से पैदल विहार कर आ रहे थे

Khandwa Jain Muni Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा में जैन मुनि गजेंद्र महाराज की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो नागपुर से इंदौर पैदल विहार कर आ रहे थे।

author-image
BP Shrivastava
Khandwa Jain Muni Accident

Khandwa Jain Muni Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा में जैन मुनि गजेंद्र महाराज की सड़क हादसे में बुधवार सुबह मौत हो गई। वो नागपुर से पैदल विहार कर आ रहे थे।

Advertisment

जैन मुनि को आयशर वाहन ने मारी टक्क

जानकारी के मुताबिक खंडवा में इंदौर-ऐदलाबाद नेशनल हाईवे पर जैन मुनि गजेंद्र महाराज को आयशर वाहन ने रौंद दिया। घटना मोकलगांव टोल टैक्स के पास हुई।

टक्कर मारने के बाद ड्राइवर फरार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। आयशर वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि जैन मुनि की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया।

खंगाले जा रहे CCTV फुटेज 

टीआई दिलीप देवड़ा ने बताया कि टोल टैक्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक आयशर वाहन हादसे के समय गुजरता दिखा। पुलिस वाहन और ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Advertisment

जैन समाज के लोगों ने किया अंतिम संस्कार

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम पंधाना में कराया, जिसके बाद जैन समाज के लोगों ने शिल्टिया गांव के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

हादसे से जैन समाज के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर संभागायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, पूर्व मंत्री निगम घोटाले पर बरसे, सौरभ की जमानत पर जलाएंगे पुतला

Advertisment

नागपुर में 3 अप्रैल को श्रद्धांजलि  सभा

जैन मुनि गजेंद्र महाराज म.सा. नागपुर के रहने वाले थे। वे इंदरचंद के बेटे और बसंती लाल गोलेच्छा के भाई थे। उनके दो बेटे कैलाश एवं हेमंत गोलेच्छा हैं।
गुरुवार, 3 अप्रैल को सुबह 10 बजे नागपुर के वर्धमान नगर में वर्धमान नगर स्थानक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।

MPPSC Mains 2025 Hold: हाईकोर्ट ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 पर लगाई रोक, आयोग को 15 अप्रैल तक डाटा देने का आदेश

MPPSC 2025 Mains Hold mp high court mp State Service exam

MPPSC Mains 2025 Hold: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 पर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने अंतरिम रोक लगा दी है। आयोग को 15 अप्रैल 2025 से पहले हाईकोर्ट में कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स का पूरा डेटा पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
MP news Khandwa News khandwa road accident Jain Muni death MP Jain Muni death Jain Muni accident death Jain Muni Gajendra Maharaj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें