Advertisment

MP Katni News : पिता ने डांटा, तो लड़की ने ली पिता की जान, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

MP Katni News : पिता ने डांटा, तो लड़की ने ली पिता की जान, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी mp-katni-news-the-girl-took-her-fathers-life-after-being-scolded-by-the-father-the-police-solved-the-case-like-this-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Katni News : पिता ने डांटा, तो लड़की ने ली पिता की जान, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

कटनी। MP Katni News : अभी तक आपने कलयुगी बेटे के बारे में mp news  तो बहुत सुना होगा। mp breaking news लेकिन अब कलयुगी बेटी ajab gajab भी सामने आ गई हैं। एमपी के कटनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बेटी ने अपने पिता की जान ले ली। कारण महज इतना कि पिता ने उसे डांट दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेटी स्वभाव से बहुत गुस्सैल थी। जिसने जो पिता के द्वारा डांटे जाने पर गुस्साई और कमरे में ही पड़ी कुल्हाडी से पिता की जान ले ली।

Advertisment

मां है मानसिक रूप से कमजोर  MP Katni News :
मामला मध्यप्रदेश के कटनी के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मवई का है। जहां एक बेटी ने अपने पिता को मार डाला। घटना 20 मार्च की बताई जा रही है। जहां सरपंच की सूचना पर स्लीमानाबाद पुलिस रम्मू तिवारी उर्फ रामवरन के घर पहुंची। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामत कर पंचनामा बनाकर जांच शुरू की। टीआई विपिन सिंह द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार मृतक के नाक और आंख पर गंभीर चोट के निशान मिले। जिससे देखने पर प्रथम दृष्टा में ही ये मामला संदिग्ध लग रहा था। तो वहीं पीएम रिपोर्ट में भी मौत का कारण खून का ज्यादा बहना बताया गया है। पुलिस को पड़ोसियों के बताए अनुसार बेटी वर्षा स्वभाव से बेहद गुस्सैल है। मृतक रम्मू की पत्नी उर्मिला तिवारी मानसिक रूप से कमजोर है। वहींए उसकी बड़ी बेटी वर्षा पांडे जिद्दी और गुस्सैल है। बेटी के बरताव और घर में मिले खून से सने गमछे से पुलिस का शक बेटी पर गया।

ऐसे हुआ खुलासा - MP Katni News :
पुलिस द्वारा बेटी वर्षा से सख्ती से पूछताछ करने पर इस बात का खुलासा हुआ कि उसी ने गुस्से में आकर पिता की हत्या कर दी। वर्षा द्वारा पुलिस को बताए अनुसार पुलिस ने जब बेटी वर्षा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि 20 मार्च की रात को पिता रम्मू तिवारी की डांट फटकार से वह गुस्से में आ गई। जिसके बाद उसनें कमरे में रखी कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। जहां उसकी आंख और नाक पर गंभीर चोट आई। गुस्सा शांत होने पर पिता को देखने गई लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इससे डरकर उसने गमछे से खून को साफ कर दिया।जिसके बाद कुल्हाड़ी को छुपा दिया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार मामले पर 302 के तहत प्रकरण दर्ज करके आरोपी बेटी वर्षा पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया। इतना ही नहीं घटना स्थल से तोलिया और कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। जिसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

MP Breaking News crime news katni news today mp hindi news mp katni news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें