Advertisment

MP News: कटनी के उद्योगपति अजय गेई ने गोली मार की आत्महत्या, कूल्हे के दर्द से थे परेशान

Madhya Pradesh Katni Industrialist Case; कटनी के जाने-माने उद्योगपति अजय गेई ने गुरुवार देर रात अपने निवास पर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, उन्होंने घर के रेस्ट रूम में खुद को गोली मार ली

author-image
anjali pandey
MP News: कटनी के उद्योगपति अजय गेई ने गोली मार की आत्महत्या, कूल्हे के दर्द से थे परेशान

MP Katni News:  कटनी के जाने-माने उद्योगपति अजय गेई ने गुरुवार देर रात अपने निवास पर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, उन्होंने घर के रेस्ट रूम में खुद को गोली मार ली।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1941064139369247097

[caption id="attachment_851864" align="alignnone" width="1019"]publive-image उद्योगपति अजय गेई का घर[/caption]

वे पिछले कई महीनों से कूल्हे के गंभीर दर्द से जूझ रहे थे। नागपुर में ऑपरेशन भी कराया था, लेकिन तकलीफ में कोई खास राहत नहीं मिली। लगातार इलाज और दर्द के चलते वे मानसिक तनाव में आ गए थे।

परिवार से साझा किया था दर्द

घटना से कुछ घंटे पहले, रात करीब 1 बजे, उन्होंने अपनी पत्नी और बेटों ईशान और योग से अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा, “अब जीने का कोई फायदा नहीं रह गया।” पत्नी ने उन्हें किसी बेहतर अस्पताल में इलाज करवाने की सलाह दी, लेकिन वे गहरी निराशा और डिप्रेशन में चले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें : MP: 90 डिग्री ब्रिज के मामले में Suspended 2 चीफ इंजीनियर भोपाल अटैच, RL वर्मा को रीवा, PC वर्मा को दिया अतिरिक्त प्रभार

Katni suicide case Ajay Gehi news industrialist suicide Katni hip pain depression suicide Katni MP latest news Madhya Pradesh industrialist suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें