भोपाल। MP News: आज करगिल युद्ध में भारत की जीत के 24 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर वे राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक पहुंचे हैं। जहां उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें आज सीएम शिवराज का सिंगरौली दौरा भी है।
शौर्य स्मारक पर सीएम शिवराज ने क्या कहा (Shourya Smarak)
शौर्य स्मारक पर सीएम शिवराज ने जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सैनिकों ने अपना सर्वस्व निछावर किया है। प्रदेश की जनता की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि भारत माता की तरफ जो आंख उठाकर देखेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में आज शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ। भारत महाशक्ति बन गया है। वीर जवानों को हम सदैव प्रणाम करते हैं। तीनों सेना देश की सुरक्षा कर रही हैं। हमें अपने जवानों पर गर्व है।
सिंगरौली दौरे पर आज सीएम शिवराज (CM Shivraj Singroli Visit)
आज सीएम शिवराज सिंगरौली दौरे पर भी रहेंगे। जहां वे संत श्री रविदास जी समरसता यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इतना ही नहीं यहां समरसता यात्रा में शामिल होने वाले संतों का सम्मान भी किया जाएगा। बैढ़न से संत श्री रविदास जी की समरसता यात्रा का शुभारंभ करेंगे। ये यात्रा नीमच, मांडव, धार, श्योपुर, बालाघाट से निकाली जा रही है। जो 12 अगस्त को सागर में संपन्न होगी। ये यात्रा प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेगी
mp hindi news, shourya smarak, mp cm shivraj, kargil vijay diwas, bhopal news, bansal news