Advertisment

MP Ka Mousam: मध्यप्रदेश में भोपाल, विदिशा समेत कई जिलों में होगी बारिश, आलीराजपुर, बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट

MP Ka Mousam: मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में 26 जून गुरुवार को बारिश होगी। मौसम विभाग ने आलीराजपुर और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

author-image
Rahul Garhwal
MP Ka Mousam barish monsoon update imd Weather 26 june

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव
  • प्रदेश के सभी जिलों में बारिश
  • आलीराजपुर, बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट
Advertisment

MP Ka Mousam: मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। प्रदेश के सभी जिलों में लगातार या रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में यलो अलर्ट है। वहीं आलीराजपुर और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आंधी-तूफान, तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

इन जिलों में भी यलो अलर्ट

प्रदेश के भोपाल, विदिशा, नीमच, मंदसौर, धार, झाबुआ, सीहोर, नर्मदापुरम, विदिशा, रायसेन, पन्ना, सतना, मंडला और सिवनी जिलों में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है।

आंधी, बिजली और बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक सीहोर, देवास, शाजापुर, दक्षिण राजगढ़, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, खंडवा, ओंकारेश्वर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, हरदा, इंदौर, बुरहानपुर, भोपाल, बैरागढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, बैतूल, छिंदवाड़ा, पश्चिम सागर, जबलपुर, भेड़ाघाट, अनूपपुर, अमरकंटक, महेश्वर, ओंकारेश्वर, आलीराजपुर, झाबुआ, मुरैना में बिजली के साथ हल्की आंधी चलेगी और बारिश होगी।

Advertisment

अब तक प्रमुख शहरों में बारिश

इंदौर - 14.7 mm

जबलपुर - 8 mm

भोपाल - 4.9 mm

मंडला - 131 mm

उज्जैन - 56.4 mm

नर्मदापुरम - 50.6 mm

गुना - 47.1 mm

उमरिया - 45.9 mm

mp rain

27 जून का मौसम

27 जून को सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, दमोह, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, रीवा, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी बारिश की संभावना है।

28 जून का मौसम

MP में 28 जून को ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, रायसेन, सागर, नर्मदापुरम, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, रीवा और सीधी में बारिश के आसार हैं। भोपाल, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर समेत बाकी जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Bhopal Railway Station: एग्जीक्यूटिव लाउंज शुरू, ₹ 50 में एसी हॉल, चाय-कॉफी, WiFi, टीवी का आनंद

Bhopal Railway Station executive Lounge: अब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार बोरिंग नहीं, बल्कि आरामदायक और मजेदार हो गया है। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एग्जीक्यूटिव लाउंज की शुरुआत हो गई है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार, 25 जून को किया। यह लाउंज यात्रियों को होटल जैसी शानदार सुविधाएं बेहद किफायती दामों पर देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Weather forecast mp me barish mp weather update mp heavy rain mp monsoon update mp ka monsoon mp ka Mousam mp monsoon update 2025 bhopal ujjain indore gwalior rewa imd rain alert MP Weather Update hindi news MP Weather Update Heavy Rain mp ka aaj ka mosam mp ka mosam aaj ka mp ka aaj ka mousam mp me barish update MP Weather Update 26 june
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें