हाइलाइट्स
-
राज्य सरकार ने बढ़ाया जूडा का स्टायपेंड
-
जूनियर डॉक्टर अब हड़ताल पर नहीं जाएंगे
-
1 अप्रैल से ही बढ़कर मिलेगा स्टायपेंड
MP Junior Doctors ने स्टायपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी. इसी बीच राज्य शासन ने जूनियर और सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों का स्टायपेंड बढ़ाने (JUDA Stipend Increment) की घोषणा कर दी है.
बुधवार को सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर और सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स का स्टायपेंड बढ़ाने का आदेश जारी किया.
3 से 4 हजार रुपए तक स्टायपेंड बढ़ाया
सरकार ने जूनियर डॉक्टरों के स्टायपेंड 3 हजार तक और सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों का स्टायपेंड 4 हजार रुपए तक बढ़ाया दिया है.
बुधवार को लोक स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी किया है. यह आदेश 1 अप्रैल से ही मान्य होगा. यानी अगले ही महीने से स्टायपेंड वृद्धि के साथ मिलेगा.
हड़ताल पर नहीं जाएंगे डॉक्टर्स
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन एमपी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संकेत सिते ने बताया कि सरकार ने हमारी मांग मान ली है. इसलिए अब एसोसिएशन ( Junior Doctors Association MP) ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय किया है.
बता दें जुडा (MP Junior Doctors) स्टायपेंड की मांग को लेकर 9 मार्च से काली पट्टी बांधकर काम कर रहे थे.
आज से वे हड़ताल का पर जाने वाले थे. लेकिन सरकार ने स्टायपेंड बढ़ा दिया. हालांकि सरकार ने सभी मांगे नहीं मानी हैं. इसपर आगे फैसला किया जाएगा.
15 महीने से नहीं बढ़ा स्टायपेंड
प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के पीजी स्टूडेंट्स (MP Junior Doctors) का स्टायपेंड 15 महीने से नहीं बढ़ाया गया था. नवंबर 2022 से इसमें बढ़ोत्तरी नहीं हुई.
जबकि राज्य सरकार ने हर साल स्टापेंड बढ़ाने की व्यवस्था लागू की हुई है. यह व्यवस्था जून 2021 से लागू है.
इतना मिलेगा स्टायपेंड
पीजी के लिए
पीजी 1st ईयर स्टूडेंट को 69,115 रुपये की जगह 72,633 रुपये डिप्लोमा/पीजी 2nd ईयर स्टूडेंट को 71,241 रुपये की जगह 74,867 रुपये
पीजी 3rd ईयर के स्टूडेंट को 73,368 रुपये की जगह 77,102 रुपये प्रति माह स्टायपेंड मिलेगा.
जूनियर-सीनियर रेसीडेंट और इंटर्न के लिए
इंटर्न को 12,760 रुपये की जगह 13,409 रुपये
सुपर स्पेशलिटी 1st ईयर स्टूडेंट को 73,368 की जगह 77,102 रुपये
सुपर स्पेशलिटी 2nd ईयर स्टूडेंट को 73,368 की जगह 77,102 रुपये
सुपर स्पेशलिटी 3rd ईयर के स्टूडेंट को 73,368 की जगह 77,102 रुपये
सीनियर रेसीडेंट को 80,811 रुपये की जगह 84,924 रुपये
जूनियर रेसीडेंट को 56,355 रुपये की जगह 59,223 रुपये प्रति माह मिलेगा