MP Junior Doctors Stipend Hike: मध्यप्रदेश सरकार ने जूनियर डॉक्टरों के लंबे समय से चले आ रहे विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार स्टायपेंड बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. सतपुड़ा भवन से जारी हुए आदेश में सुपर सुपर स्पेशलिस्ट, सीनियर रेसीडेंट, जूनियर रेसीडेंट,पीजी, डिप्लोमा के जूनियर डॉक्टरों का स्टायपेंड बढ़ाया गया है.
कितना बढ़ाया गया स्टायपेंड
डिप्लोमा/पीजी फर्स्ट ईयर के लिए स्टायपेंट 72633 से 2811 रूपए बढ़ाकर 75444 रुपए किया गया है. डिप्लोमा/पीजी सेकेंड ईयर के लिए स्टायपेंड 2,897 बढ़ाया गया है. पहले यह 74,867 था जो अब 77,764 हो गया है. डिप्लोमा/पीजी थर्ड ईयर के लिए 77,102 से 2,984 रुपए बढ़ाकर 80,086 किया गया है.
सुपर स्पेशलिस्ट के लिए इतना बढ़ाया स्टायपेंड
सुपर स्पेशलिस्ट प्रथम वर्ष के लिए 77,102 रुपए से बढ़ाकर 80,086 किया गया है. दूसरे वर्ष के लिए 77,102 रुपए 80,086 बढ़ाया गया. तीसरे वर्ष के लिए 77,102 रुपए 80,086 बढ़ाया गया.
इंटर्न के लिए 13,409 से 519 रुपए बढ़ाकर 13,928 रुपए कर दिया है. सीनियर रेसीडेंट के लिए 84,924 से बढ़ाकर 88,210 रुपए किया गया. जूनियर रेसीडेन्ट को 59,223 रुपए से बढ़ाकर 61,515 कर दिया गया है.
कई दिनों से कर रहे थे स्टायपेंड बढ़ाने की मांग
इंटर्न डॉक्टर कई दिन से स्टायपेंड को लेकर विरोध कर रहे थे. आज भी विदिशा, सिंगरौली, भोपास, इंदौर, समेत कई जिलों में जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्टायपेंड बढ़ाने की मांग रखी थी.