Advertisment

हाई कोर्ट ने किए 18 जजों के तबादले: 11 डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज का ट्रांसफर, 7 फैमली कोर्ट जजों की नियुक्ति

MP Judge Transfer High Court: एमपी हाई कोर्ट ने आदेश जारी कर 11 जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों के तबादले कर दिए हैं।

author-image
Rohit Sahu
हाई कोर्ट ने किए 18 जजों के तबादले: 11 डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज का ट्रांसफर, 7 फैमली कोर्ट जजों की नियुक्ति

MP Judge Transfer High Court: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने देर रात एक आदेश जारी करते हुए 11 जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों (District and Additional Sessions Judges) का तबादला किया है। इसके साथ ही, फैमिली कोर्ट के खाली पदों पर भी जजों का ट्रांसफर (Judge Transfer MP) किया गया है। यह ट्रांसफर आदेश भारतीय संविधान (Indian Constitution) के अनुच्छेद 235 और मध्य प्रदेश सिविल कोर्ट अधिनियम, 1958 की धारा 8 (1) के तहत दिया गया है। इस आदेश के अनुसार, कुल 18 जजों का तबादला किया गया है। इन जजों को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में रिक्त फैमली कोर्ट के जजों के पदों पर भी नियुक्त किया गया है।

Advertisment
जिला सत्र कोर्ट में इन जजों के तबादले
  1. अयाज मोहम्मद, जो पहले पन्ना के द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थे, अब इंदौर के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बनाए गए हैं।
  2. नवीर अहमद खान, जो मध्य प्रदेश राज्य वक्फ ट्रिब्यूनल, भोपाल के अध्यक्ष थे, अब हरदा के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं।
  3. सुरेखा मिश्रा, जो पहले इंदौर की जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थीं, अब विदिशा की जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बनीं।
  4. रघुवेंद्र सिंह चौहान, जो अमरपतन (सतना) के द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थे, अब सोनकच्छ (देवास) के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बने हैं।
  5. शिप्रा पटेल, जो अस्था (सीहोर) की जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थीं, अब इंदौर के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के रिक्त पद पर नियुक्त की गईं।
  6. शिवलाल केवट, जो सांवर (इंदौर) के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थे, अब जैसिंहनगर (शहडोल) के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बने हैं।
  7. उषा तिवारी, जो जावरा (रतलाम) की प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थीं, अब नसरुल्लागंज (सीहोर) के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बनाई गईं।
  8. उमेश कुमार पटेल, जो अस्था (सीहोर) के द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थे, अब इंदौर के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बने हैं।
  9. कपिल सोनी, जो खरगोन (मंडलेश्वर) के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थे, अब ग्वालियर के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बने हैं।
  10. श्वेता तिवारी, जो जबलपुर की जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थीं, अब रतलाम के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के प्रभार के साथ भेजी गईं हैं।
  11. विजय कुमार पांडेय (जूनियर), जो शहडोल के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थे, अब सिरोंज (विदिशा) के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: राजधानी में हवाई फायर करते महिला का वीडियो वायरल: पति सिखा रहा कैसे चलाते हैं गन, जांच में जुटी पुलिस

फैमली कोर्ट में इन जजों की नियुक्ति 
  • रामा जयंत मित्तल, जो पहले सीधी में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी (पी.ए.) अधिनियम थे, अब माया विश्वालाल की जगह इंदौर के अतिरिक्त प्रिंसिपल जज, फैमिली कोर्ट के रूप में नियुक्त की गईं।
  • मनोज कुमार लढिया, जो पहले जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, निवास, मंडला थे, अब फैमिली कोर्ट, अनूपपुर के प्रिंसिपल जज होंगे।
  • अरविंद कुमार (जैन), जो छतरपुर के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थे, अब फैमिली कोर्ट, रायसेन के प्रिंसिपल जज बनाए गए हैं।
  • अरुण प्रताप सिंह, जो जबलपुर के XVI जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थे, अब फैमिली कोर्ट, उमरिया के प्रिंसिपल जज होंगे।
  • रामा जयंत मित्तल, जो पहले इंदौर की अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट थीं, अब इंदौर के प्रिंसिपल जज, फैमिली कोर्ट बनाई गईं।
  • अवधेश कुमार (गुप्ता), जो डिंडोरी के प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट थे, अब शाजापुर के प्रिंसिपल जज, फैमिली कोर्ट बनाए गए हैं।
  • मुन्नालाल राठौर, जो निवारी टीकमगढ़ के जिला सत्र न्यायाधीश थे, अब डिंडोरी फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज बनाए गए हैं।
Advertisment

यह भी पढ़ें: Ramniwas Rawat: की हार के बाद दो पूर्व वन मंत्रियों ने की बड़े नेताओं से मुलाकात, जग गई खोई उम्मीद!

मध्य प्रदेश MP MP news MP Judge Transfer High Court: जजों का तबादला जबलपुर हाई कोर्ट न्यूज mp judge transfer judge transfer mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें