Advertisment

MP बिजली कंपनियों में 30 हजार नए पदों पर भर्ती: नई भर्ती में संविदा-आउट सोर्स कर्मचारियों को ऐसे मिलेगी प्रथमिकता

Madhya Pradesh (MP) Power Sector Job Vacancies 2025 Update: मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा अब 30 हजार नए पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी, इसमें सबसे पहले संविदा और आउट सोर्स कर्मचारियों को मौका दिया जाएगा।

author-image
sanjay warude
MP Power Sector Job Vacancies 2025

MP Power Sector Job Vacancies 2025

Madhya Pradesh (MP) Power Sector Job Vacancies 2025 Update: मध्यप्रदेश की बिजली कंपनी में काम कर रहे उन अस्थायी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है, जो लंबे समय से रेगुलर कर्मचारी के रूप में नौकरी की उम्मीद लेकर आए थे, सरकार के नए पदों पर सीधी भर्ती के निर्णय के बाद से अब उनकी उम्मीद पूरी होती नजर आ रही है।

Advertisment

दरअसल, मध्यप्रदेश की सरकार अब 30 हजार नए पदों पर सीधी भर्ती करेगी, इसमें सबसे पहले संविदा और आउट सोर्स जैसे अस्थायी रूप से काम कर रहे हजारों कर्मचारियों को पहले मौका दिया जाएगा। इससे उन बेरोजगार युवाओं में भी उम्मीद जगी है, जो सरकारी नौकरी का सपना लेकर आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, प्रशासनिक संकाय जैसे तकनीकी कोर्स कर चुके हैं।

Power Sector Job Vacancies

बिजली कंपनी में पदों की स्थिति

विवरणसंख्या
नई स्वीकृत पदों की संख्या49,263
अनुपयोगी पद समाप्त17,620
डाइंग कैडर घोषित पद5,650
नए कुल स्वीकृत पद (कैबिनेट निर्णय के बाद)77,298
वर्तमान स्वीकृत पद27,000
वर्तमान कार्यरत कर्मचारी23,000

कैसे की जाएगी नई भर्ती

सीधी भर्ती के लिए पद30,000
प्रमोशन के माध्यम से पद पूर्ति19,263
भर्ती प्रक्रिया की अवधि3 वर्ष (2025–2028)
प्रति वर्ष प्रस्तावित भर्तीलगभग 10,000 पद/वर्ष
संविदा व आउटसोर्स कर्मी (वर्तमान)लगभग 49,000 कर्मचारी
संविदा कर्मियों को मिलने वाली छूटआयु में विशेष छूट + 20 अंक बोनस
लाभार्थी क्षेत्रITI, पॉलिटेक्निक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, प्रशासनिक संकाय

यह खबर भी पढ़ें: Bhopal Ujjain Special Train: भोपाल-उज्जैन के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, जानिए पूरा रूट और टाइमटेबल

Advertisment

गुरुजी का फॉर्मूला अपनाएंगे

इन कर्मचारियों की भर्ती के लिए शिक्षा विभाग का गुरुजी वाला फॉर्मूला अपनाएगी। जिस तरह शिक्षा विभाग में गुरुजी को प्राथमिकता दी गई थी, उसी तरह से इस भर्ती के भी नियम बनेंगे।

तीन साल में भरेंगे नए पद

कैबिनेट में लिए निर्णयों के मुताबिक, बिजली कंपनियों में 49 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा। पहले नियमित कर्मचारियों के स्वीकृत पदों को पांच साल में भरा जाता था, लेकिन अब यह नई भर्ती प्रक्रिया तीन साल में पूरी कर ली जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खाते में इस दिन आएगी 26वीं किस्त, क्या राखी का शगुन भी मिलेगा, आ गया बड़ा अपडेट.!

Advertisment

रेगुलर होंगे 49 हजार पद

एमपी में वर्तमान में करीब 49 हजार से अधिक कर्मचारी संविदा और आउटसोर्स पर काम कर रहे हैं। तीन साल में रेगुलर पदों पर भर्ती के साथ सभी अस्थायी पदों को पूरी तरह रेगुलर किया जाएगा। इनके अलावा 17 हजार से अधिक अनुपयोगी पदों को खत्म किया जाएगा।

आयु में छूट, जुड़ेगा बोनस

- लंबे समय से जुड़े कर्मचारियों को भर्ती के दौरान आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- इन अस्थायी कर्मचारियों की भर्ती के दौरान 20 अंकों का बोनस जोड़े जाएंगे।
- नई भर्ती में आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- इनमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किए हुए कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
- प्रशासनिक पदों के लिए अन्य संकाय के छात्र भी पात्र रहेंगे।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
Advertisment

भोपाल-उज्जैन के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, जानिए पूरा रूट और टाइमटेबल

Bhopal Ujjain Special Train

Bhopal Ujjain Special Train Schedule July 2025: रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। पश्चिम रेलवे द्वारा एक विशेष पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। जो भोपाल और उज्जैन के बीच चलाई जाएगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news sarkari naukri MP Job Vacancies 2025 MP Job Vacancies 2025 Details Power Contract Outsource Employees Madhya Pradesh (MP) Power Sector Job Vacancies 2025 Update Follow Latest Government Jobs Notifications Details Upadte Power Sector Bharti Recruitment 2025 Power Sector Recruitment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें