भोपाल। मप्र में सरकारी विभागों के खाली पदों पर नियुक्तियों का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को विभागों के खाली पदों को भरने के निर्देश दिए है। बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ने कहा कि गृह, राजस्व, जेल, पीडब्लूडी और स्वास्थ्य विभाग में खाली पद भरने की कार्रवाई शुरू की जाए। सभी नियुक्तियां नियम और प्रक्रिया के तहत ही होगी इसलिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, लोकसेवा आयोग और विभागीय स्तर पर प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए गए है।
ये पद है खाली
गृहविभाग- पुलिस आरक्षक के 3272
कृषि विभाग- कृषि विस्तार अधिकारी के 863 पद
गृह विभाग- आरक्षक रेडियो संवर्ग के 493 पद
राजस्व विभाग- राजस्व निरीक्षक के 372 पद
कौशल विकास में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 302 पद
शीघ्र लेखक, सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट
स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सांख्यिकी अधिकारी
भृत्य, चौकीदार, वार्ड बाय, क्लीनर, वाटरमेन कुक जैसे पद भी खाली