Advertisment

Panna Powai Accident: पन्ना के पवई में बड़ा हादसा, सीमेंट फैक्ट्री में निर्माणधीन छत का स्लैब गिरा, 5 मजूदरों की मौत

Madhya Pradesh Panna Powai Simaria JK Cement Factory Accident मध्य प्रदेश पन्ना पवई हादसा सिमरिया जेके सीमेंट फैक्ट्री हादसा छत स्लैब गिरा 20 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की खबर

author-image
Kushagra valuskar
Panna Powai Accident: पन्ना के पवई में बड़ा हादसा, सीमेंट फैक्ट्री में निर्माणधीन छत का स्लैब गिरा, 5 मजूदरों की मौत

Panna Powai Accident: पन्ना के पवई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुरुवार को सिमरिया जेके सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। निर्माणधीन छत का स्लैब गिर गया, जहां कई मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान स्कैफोल्डिंग गिर गया। जिसकी चपेट में आने से 5 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, 30 मजदूरों के दबे होने की खबर है।

Advertisment

कंपनी के मीडिया प्रभारी संदीप त्रिवेदी के अनुसार, राहत बचाव कार्य जारी है। कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

publive-image

एएसपी आरती सिंह ने बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है। घायलों को कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है। सुरक्षा को देखते हुए सीमेंट फैक्ट्री के अंदर प्रवेश रोक दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम मलबे में फंसे मजूदरों को निकालने में जुटी है।

खबर अपडेट की जा रही है...

Panna Powai Accident JK Cement Factory Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें