Advertisment

Jhabua Collector Car Accident: झाबुआ कलेक्टर की कार को डंपर ने मारी टक्कर, नेहा मीना बाल-बाल बचीं, डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी

झाबुआ में तेज रफ्तार डंपर ने कलेक्टर नेहा मीना के वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर ने गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। गनीमत रही कि कलेक्टर को चोंट नहीं आई। वह सुरक्षित हैं।

author-image
Vikram Jain
Jhabua Collector Car Accident: झाबुआ कलेक्टर की कार को डंपर ने मारी टक्कर, नेहा मीना बाल-बाल बचीं, डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी

हाइलाइट्स

  • झाबुआ में कलेक्टर की कार और डंपर में हुई टक्कर।
  • तेज रफ्तार डंपर ने बंगले के बाहर कार को मारी टक्कर।
  • हादसे में कलेक्टर नेहा मीना सुरक्षित, कार क्षतिग्रस्त।
Advertisment

Jhabua Collector Neha Meena Car accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां कलेक्टर नेहा मीना की कार को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर ने गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इस हादसे में नेहा मीना बाल-बाल बच गईं, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई, पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर डंपर जब्त कर लिया है, साथ ही आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बंगले से निकलते ही डंपर और कार में टक्कर

जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा अपने बंगले से निकल रही थीं। इस दौरान तेज रफ्तार डंपर पीछे से कलेक्टर के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ गई, गनीमत रही कि नेहा मीना को कोई नुकसान नहीं हुआ। साथ ही उनका ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड भी सुरक्षित हैं, लेकिन गाड़ी का फ्रंट हिस्सा और साइड ग्लास बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने डंपर चालक को पकड़ लिया। घटना स्थल पर थोड़ी अफरातफरी का माहौल भी देखा गया।

publive-image

डंपर जब्त, चालक के खिलाफ केस दर्ज

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी डंपर चालक राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही डंपर को जब्त कर थाने ले गई है। यह डंपर कल्याणपुरा से राणापुर की ओर जा रहा था। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कि चालक ने गति और सावधानी संबंधी नियमों का उल्लंघन किया था। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस दुर्घटना के पीछे और कोई मंशा तो नहीं थी। फिलहाल आरोपी चालक से पूछताछ जारी है।

Advertisment

publive-image

कौन हैं कलेक्टर नेहा मीना?

झाबुआ जिले की वर्तमान कलेक्टर नेहा मीना आज प्रशासनिक दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। 2014 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी नेहा मीना मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी कर्मभूमि मध्यप्रदेश बनी। वे यहां अपने नवाचार, शिक्षा सुधार और समग्र विकास मॉडल के लिए जानी जाती हैं।

एक अफसर जो खुद बन जाती हैं शिक्षक

नेहा मीना सिर्फ दफ्तर की चारदीवारी तक सीमित नहीं रहतीं। वे खुद स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को पढ़ाती हैं, जिससे उनकी ‘जमीनी जुड़ाव’ की कार्यशैली साफ झलकती है। वे मानती हैं कि विकास की नींव शिक्षा से ही रखी जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें... गुना का जिला अस्पताल बना बदहाली की तस्वीर, करोड़ों की मशीनें बेकार, इलाज नहीं, मरीज त्रस्त, जिम्मेदार कौन?

Advertisment

प्रधानमंत्री से भी मिला राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार

नेहा मीना को उनके नवाचारों और उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों के लिए दो बार राष्ट्रपति सम्मान मिल चुका है। हाल ही में उन्हें केंद्र सरकार के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम और समग्र विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वे देश की टॉप-5 प्रशासनिक अधिकारियों में शामिल रहीं।

नेहा मीना की छवि एक ईमानदार, कर्मठ और दूरदर्शी अफसर की रही है। झाबुआ जैसे आदिवासी-बहुल जिले में उन्होंने स्थानीय सहभागिता, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर विशेष जोर देकर विश्वास कमाया है। उन्होंने अपने काम और नीतियों से मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे देश में एक अलग पहचान बनाई है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

भोपाल वन विहार की टाइमिंग में बदलाव, अब 1 घंटा कम घूम पाएंगे पर्यटक, जानें नया समय

publive-image

Bhopal Van Vihar Timing Change: राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध वन विहार नेशनल पार्क में घूमने की प्लानिंग कर रहे पर्यटकों के लिए जरूरी अपडेट है। पार्क की एंट्री और बंद होने का समय अब बदल दिया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

jhabua news Jhabua police Jhabua accident Jhabua collector accident Jhabua collector car accident Jhabua collector Neha Meena MP IAS officer accident IAS officer Neha Meena Collector car hit by dumper Dumper crash Jhabua Neha Meena safe MP collector car accident IAS Neha Meena safety
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें