/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/phceEJOx-Indore-Patna-Express-87.webp)
Jhabua News
हाइलाइट्स
झाबुआ में मेडिकल वाले ने दर्द की जगह दी सल्फास की गोली
गोली खाने से महिला की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत
मेडिकल स्टोर सील, संचालक हिरासत में
Jhabua News: मध्यप्रदेश के झाबुआ से मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई। बताते हैं मेडिकल स्टोर से एक महिला ने दर्द की गोली देने के लिए कहा, लेकिन उसने सल्फास की गोली थमा दी। जिसके खाने से महिला की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक आदिवासी महिला की दाढ़ में दर्द हो रहा था, जिससे परेशान होकर वह पास के इंडिया मेडिकल स्टोर पहुंची और संचालक से दर्द की दवा देने के लिए कहा। घर आकर महिला ने गोली को जैसे ही खाया उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1923303303418425687
परिजन का आरोप
धरमपुरी गांव की रहने वाली आदिवासी महिला रेखा के परिजन का आरोप है कि रेखा ने दांत दर्द की दवा मांगी थी लेकिन मेडिकल संचालक ने गलती से उसे सल्फास की गोली दे दी, जो एक खतरनाक कीटनाशक है। इस गोली को खाने के बाद रेखा की हालत बिगड़ गई और उसकी जान चली गई।
बिना पढ़े ही थमा दी दवा
बताया जा रहा है कि ये हादसा दुकान पर काम करने वाले संचालक की लापरवाही के कारण हुआ। मेडिकल संचालक ने बिना किसी सावधानी या जांच के उसे एक गोली दी, जो बाद में सल्फास की गोली निकली। रेखा ने घर जाकर गोली खा ली, जिसके बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल सील, संचालक हिरासत में
रेखा की मौत ने उसका परिवार सदमे है। परिजन का कहना है कि मेडिकल संचालक की घोर लापरवाही ने उनकी बेटी की जिंदगी छीन ली। रेखा के भाई का कहना है कि “वह सिर्फ दांत दर्द की दवा लेने गई थी। अगर संचालक ने सही दवा दी होती, तो आज हमारी बहन जिंदा होती। यह हत्या से कम नहीं है।” गुस्साए परिजन ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेडिकल संचालक को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि संचालक ने बिना किसी प्रिस्क्रिप्शन या जांच के गोली दी थी। मामले के गर्माने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।
दिखी भारी लापरवाही
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में स्टोर में दवाइयों के भंडारण और बिक्री में कई अनियमितताएं पाई गई हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है और संचालक के खिलाफ मेडिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यूपी के हरदोई में गलत इंजेक्शन से एक की मौत
यह घटना कोई पहला मामला नहीं है। देश भर में मेडिकल स्टोर्स और छोटे क्लीनिकों की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. हाल ही में, हरदोई में एक अवैध अस्पताल में गलत इंजेक्शन के कारण एक मरीज की मौत हो गई थी, जिसके बाद अस्पताल को सील किया गया था। इसी तरह, झारखंड में एक महिला की मौत तब हुई थी, जब उसे बुखार की दवा के बजाय गलत दवा दी गई थी।
ये भी पढ़ें: MP Sarkari Employee News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अवकाश पर लगी रोक हटाई, आदेश जारी
स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। धरमपुरी गांव के निवासियों ने मेडिकल स्टोर के खिलाफ प्रदर्शन किया और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले को उठाते हुए सरकार से मेडिकल स्टोर्स के लिए सख्त नियम लागू करने की मांग की है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Deputy CM Devda Controversial Statement:देवड़ा की फिसली जुबान,बोले-PM को धन्यवाद,पूरा देश और सेना उनके चरणों में नतमस्तक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/g6zCFwGQ-Indore-Patna-Express-90.webp)
Deputy CM Devda Controversial Statement Viral Video : मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के बाद अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर टिप्पणी की है। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। देवड़ा के जबलपुर में आयोजित सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा, पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। अब इस बयान को लेकर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है। कांग्रेस का कहना है कि देवड़ा ने सेना को लेकर कहा कि वो प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें