हाइलाइट्स
- एमपी से वैष्णो देवी, अमरनाथ के लिए स्पेशल ट्रेन
- सप्ताह में सोमवार को चलेगी
- 15 जुलाई से 5 अगस्त तक कुल 4 फेरे लेगी
MP Jabalpur Mata Vaishno Devi Trains: अगर आप भी सावन के महीने में बाबा अमरनाथ या वैष्णोदवी धाम के लिए जाना चाहते हैं तो आपको बता दें भारतीय रेलवे (Indian Railway) इन दोनों धार्मिक स्थलों के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। ऐसे में यदि आप मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश या हरियाणा के निवासी हैं तो आपके लिए ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए।
कहां से चलेगी वैष्णोदवी और अमरनाथ स्पेशल ट्रेन
वैसे तो गुप्त नवरात्रि चल रही हैं। पर अगर आप गुरु पूर्णिम पर या उसके पहले या बाद में अमरनाथ यात्रा कर बाबा बर्फानी के साथ-साथ खूबसूरत वादियों का नजारा देखना चाहते हैं या पहाड़ों पर विजारी मां वैष्णोदेवी के दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्पेशल ट्रेन से सफर कर सकते हैं।
एमपी में यहां से चलेगी स्पेशल ट्रेन
अगर आप एमपी के रहने वाले हैं तो आपको बता दें अमरनाथ के लिए (Amarnath Special train from jabalpur) इस स्पेशल ट्रेन का संचालन जबलपुर (jabalpur Special Train) से होगा। यहां से गाड़ी नंबर 01707 15 जुलाई से 5 अगस्त के बीच कुल 4 फेरे लगाएगी।
इसके बाद ट्रेन नंबर 01708 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा से 16 जुलाई से 6 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार कुल 04 बार फेरे लगाएगी। आपको बता दें यात्रियों की बढ़ती संख्या को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रेन में 2 एलएसआर, 11 स्लीपर कोच, 6 AC थ्री टियर, 2 AC टू टियर तथा 1 फर्स्ट सहित कुल 24 कोच लगाए गए हैं।
भोपाल से वैष्णोदेवी के लिए स्पशेल ट्रेन
आपको बता दें इसके पहले भारतीय रेलवे (Indian Railway News) ने भोपाल से मां वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की थी। जिसमें गाड़ी नंबर 09321/09322 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (super fast special train) फिलहाल 6 फेरे में स्पेशल किराए के साथ चलाई गई। 29 जून से शुरू हुई थी जो 10 जुलाई तक चलेगी।
इन स्टेशनों पर था स्टॉपेज
ये ट्रेन एमपी में भोपाल मंडल (Bhopal Mangal) के बीना, गंजबासोदा, विदिशा, भोपाल, संत हिरदाराम नगर स्टेशन (Sant Hirdaram Nagar Station) पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य वैष्णोदेवी को जाएगी।
ताजा अपडेट के लिए रेलवे की वेबसाइट पर करें चेक
यदि आप भी जुलाई में वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आप यात्री ट्रेन के हाल्ट, शेड्यूल और कंपोजीशन के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए www. enquiry. indianrail. gov.in या http://www. enquiry. indianrail.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Shani Vakri 2024: आज से शनि चलेंगे उल्टी चाल, वक्री शनि के प्रभाव से इनके 126 दिन बीतेंगे कष्ट में