Jabalpur Schools Recognition: जबलपुर जिले में शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए नए शिक्षा सत्र 2025-26 में 38 निजी प्राथमिक स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इन स्कूलों के आवेदन में पाई गईं विभिन्न खामियों के चलते यह कार्रवाई की गई है।
जिले में कुल 743 स्कूल, अब 705 को ही मान्यता
जिले में पहली से आठवीं तक के कुल 743 निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं। लेकिन इस बार केवल 705 स्कूलों को मान्यता प्रदान की गई है। 38 स्कूलों के आवेदन में जरूरी दस्तावेजों की कमी, बुनियादी सुविधाओं का अभाव और नियमों का पालन न करने जैसी कई कमियाँ पाई गईं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने की सख्त कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की पुष्टि की है। उनका कहना है कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने और बच्चों को सुरक्षित व बेहतर शैक्षिक वातावरण देने के लिए यह कदम जरूरी था।
अन्य स्कूलों को भी भेजा गया नोटिस
इसके अलावा, ऐसे स्कूल जो छात्रों की जानकारी अपडेट करने में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है। समय पर सुधार न होने पर उनकी भी मान्यता रद्द की जा सकती है।
आयकर विभाग में थोकबंद तबादले, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ कैडर के 25 अफसर बदले, देखें लिस्ट