/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/duEYABj7-Jabalpur-Rojgar-Mela.webp)
Jabalpur Rojgar Mela
Jabalpur Rojgar Mela: आज के ज़माने में ज्यादातर युवा नौकरी की तलाश में हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले के अंतर्गत बड़ी संख्या में काबिल युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा.
बता दें जिला रोजगार कार्यालय और जिला एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त प्रयास से युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान किए जा रहे है.
इस रोजगार मेले का आयोजन 16 दिसंबर को जबलपुर के शासकीय मॉडल आईटीआई में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
क्या है आयुसीमा ?
उप संचालक रोजगार एम.एस.मरकाम ने जानकारी देते हुए बाताया कि यह मेला युवा संगम कार्यक्राम के तहत आयोजित किया जा रहा है. इसमें दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएट, आईटीआई और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक अप्लाई कर सकते हैं.
आयुसीमा की बात करें तो इसमें 18 से लेकर 30 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं. इन सभी उम्मीदवारो का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा.
किन चीजों की होगी जरुरत
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज, प्रमाण पत्र और बायोडेटा के साथ आयोजन स्थल पर सुबह 11 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा.
मध्यप्रदेश में मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। राज्य लोकसेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर 2024 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह वैकेंसी उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है जो चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।
[caption id="attachment_715921" align="alignnone" width="752"]
medicaljobs[/caption]
बता दें एमपीपीएससी द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के बाद 1 अक्टूबर को मेडिकल ऑफिसर भर्ती पर लगी रोक अब हट गई है। नए उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहे हैं। दरअसल, मेडिकल ऑफिसर के 895 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीएससी ने प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए 30 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस शुरू हुई थी, जिसकी अंतिम तारीख 29 सितंबर थी। एग्जाम में मुख्य भाग में 822 पद और प्रावधिक भाग में 73 पद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें