हाइलाइट्स
- जबलपुर में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- लोकायुक्त ने 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।
- जमीन सीमांकन के एवज में मांगी थी रिश्वत।
Jabalpur Bribery Case: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त के एक्शन के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। सरकारी दफ्तरों में आम जनता से काम के बदले रिश्वत मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है। ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 3 हजार की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पटवारी ने जमीन सीमांकन के एवज में 6000 रूपए की रिश्वत की डिमांड की थी।
जमीन सीमांकन के एवज में रिश्वत की डिमांड
दरअसल, शहपुरा के पथरिया गांव के निवासी सोबरन लोधी ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में पटवारी आशीष कुमार गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें फरियादी ने बताया कि हल्का नंबर एक पथरिया पटवारी आशीष कुमार गुप्ता से उन्होंने जमीन का सीमांकन कराया था, लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं था। वह दोबारा अपनी जमीन का फिर से सीमांकन कराना चाहता था, जिसके लिए पटवारी से कहा तो उन्होंने 6 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की, बाद में यह सौदा 3 हजार रुपए तय हुआ था। लेकिन उन्होंने रिश्वत नहीं देते हुए लोकायुक्त में शिकायत करना उचित समझा।
शराब की दुकान सामने हुई गिरफ्तारी
फरियादी सोबरन की शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने जांच शुरू की। जांच में मामला सही पाया गया। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप दल गठित किया। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पटवारी को ट्रैप किया और गुरूवार (26 जून) को फरियादी सोबरन लोधी 3 हजार रुपए लेकर पटवारी गुप्ता के पास भेजा। इसके बाद शिकायकर्ता ने जैसे ही पटवारी को रिश्वत के पैसे दिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई तीन पत्ती चौराहे पर शराब की दुकान के सामने की गई। टीम ने सादी वर्दी में कार्रवाई की, जिससे कोई शक नहीं हुआ।
ये खबर भी पढ़ें… मध्यप्रदेश की कृषि मंडियों में जल्द ही अलग-अलग होगी जैविक और रासायनिक फसलों की खरीदी
पटवारी के खिलाफ केस दर्ज
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक शशिकला मस्कुले, उप-निरीक्षक शिशिर पाण्डेय और लोकायुक्त जबलपुर की टीम शामिल थी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal 90 Degree ROB: खतरनाक मोड़ वाले ऐशबाग आरओबी पर सीएम मोहन यादव बोले- टेक्निकल फॉल्ट दूर करने के बाद होगा लोकार्पण
Bhopal Aishbagh ROB Controversy: भोपाल के ऐशबाग इलाके में हाल ही में तैयार हुआ रेलवे ओवरब्रिज अब चर्चा और विवाद का केंद्र बन गया है। इसके 90 डिग्री वाले खतरनाक मोड़ ने न केवल लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के यहां क्लिक करें…