Advertisment

MP Jabalpur News : एमपी के इस छात्र ने 7 लाख 65 हजार छात्रों को पीछे छोड़ा, पीएम ने दिया सम्मान

author-image
Bansal News
MP Jabalpur News : एमपी के इस छात्र ने 7 लाख 65 हजार छात्रों को पीछे छोड़ा, पीएम ने दिया सम्मान

जबलपुर। मध्य प्रदेश के  जलबलपुर के अक्षत ने निबंध प्रतियोगिता में प्रदेश का नाम रोशन किया है। अक्षत की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने उसे पुरस्कृत किया है। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरे देश में "भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता में देशभर के स्कूलों से लगभग 7 लाख 65 हजार छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 12वीं कक्षा के छात्र अक्षत पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Advertisment

जरूर पढ़ें-Uma Bharti : पूर्व सीएम उमा भारती ने किया बड़ा ऐलान, बंधनों से हो रहीं मुक्त

जबलपुर के अक्षत के निबंध प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ आने पर PM मोदी ने पुरस्कृत किया। छात्र की उपलब्धि से परिवार, स्कूल और प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। छात्र ने कहा कि पीएम मोदी से तारीफ सुनना और पुरस्कार पाना अक्षत की जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 3 से 11 अक्टूबर को पूरे देश में "भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत" विषय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता में देशभर के स्कूलों से लगभग 7 लाख 65 हजार छात्रों ने भाग लिया था। लिटिल वर्ल्ड स्कूल, तिलवारा की कक्षा 12वीं के छात्रअक्षत पांडेय के  निबंध को सर्वश्रेष्ठ 5 निबंधों में प्रथम स्थान पर चुना गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में सीबीएसई के सभी पांचों जोन से एक-एक विजेता चुना गया है।

PM Modi madhya pradesh मध्य प्रदेश पीएम मोदी MP jabalpur Central Board of Secondary Education एमपी जबलपुर Akshat Akshat Pandey Corruption Free India - Developed India Essay Competition First Place MP JABALPUR NEWS अक्षत निबंध प्रतियोगिता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें