Advertisment

MP Jabalpur News: एमपी में धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विवि की बड़ी पहल, छात्राओं को मिलेगी पीरियड्स लीव

MP Jabalpur News: एमपी में धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विवि की बड़ी पहल, छात्राओं को मिलेगी पीरियड्स लीव

author-image
Preeti Dwivedi
MP Jabalpur News: एमपी में धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विवि की बड़ी पहल, छात्राओं को मिलेगी पीरियड्स लीव

MP Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए मासिक धर्म अवकाश की शुरुआत की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।प्रभारी कुलपति डॉ. शैलेश एन हाडली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विद्यार्थी बार एसोसिएशन समेत कई छात्राएं पिछले साल से मासिक धर्म अवकाश की मांग कर रही थीं।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'इसके मद्देनजर, छात्र कल्याण डीन सहित हमने इस सेमेस्टर से (मासिक धर्म) छुट्टी देने का फैसला किया है। ये छुट्टियां विद्यार्थियों को प्रत्येक सेमेस्टर में सांस्कृतिक और अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दी जाने वाली छह छुट्टियों का हिस्सा होंगी। छात्राएं ये छुट्टियां ले सकती हैं।' उन्होंने कहा कि यह कदम छात्राओं के जीवन में बेहतरी लाने के प्रयासों का हिस्सा है।

MP news MP JABALPUR NEWS periods leave Menstrual Leave Dharmashastra National Law University
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें