Advertisment

MP Jabalpur News: LPG से भरी मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, भारत पेट्रोलियम डिपो के पास टला बड़ा हादसा

मंगलवार को देररात शहपुरा थाना क्षेत्र अतंर्गत भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जहां भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) के एलपीजी से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Jabalpur News: LPG से भरी मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, भारत पेट्रोलियम डिपो के पास टला बड़ा हादसा

जबलपुर। MP Jabalpur News: मंगलवार को देररात शहपुरा थाना क्षेत्र अतंर्गत भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जहां भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) के एलपीजी से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। हालांकि गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादस नहीं हुआ। रेल विभाग को जैसे ही इसकी जानकारी लगी रेलवे का दुर्घटना राहत यान के साथ अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है।

Advertisment

रैक को खाली करने जा रही थी मालगाड़ी

जानकारी के अनुसार शहपुरा भिटोनी रेलवे स्टेशन (MP Jabalpur News) से ही भारत पेट्रोलियम डिपो स्टेशन लगा है। जिसमें पेट्रोल डीजल और गैस स्टॉक करने का डिपो बना हुआ है। जहां मालगाड़ी फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने जा रही थी, पर जैसे ही मेन गेट के पास मालगाड़ी पहुंची, तभी उसके दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया।

MP Breaking News jabalpur news MP JABALPUR NEWS mp jabalpr bharat petrolium news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें